Find the Best humantouch Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthuman life enrichment with satellites, love humanity quotes, hu love human race, love humanity, quotes about the value of human life,
Mr. Eram
ناراضگی تو عورتوں پر جچتی ہے مرد مسکرا کر محفل چھوڑ دیا کرتے ہیں . ©Mr. Eram #humantouch
Aman Majra
तमाम उम्र जिंदगी से दूर रहें, आपकी खुशी के लिए अपनी खुशी से दूर रहें, अब इससे बढ़कर वफा की सजा क्या होगी, कि आपके होकर भी आपसे दूर रहें... ©Aman Majra #humantouch ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ sad ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ ਪਿਆਰ
#humantouch ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ sad ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ ਪਿਆਰ
read morelaxman dawani
1222 1222 122 किसी को क्या हसीनो से मिला है मिला जिसको नसीबो से मिला है किसे सुनाऊँ अपना हाले दिल ये दरद सब मह जबीनों से मिला है न देखो जख्म जो है दिल पे मेरे मिला जो भी करीबों से मिला है न कर बदनाम महफ़िल में मुझे गिला तुमको रकीबों से मिला है सलामत चाँदनी की जो चमक है सिला वो सब अंधेरो से मिला है सुलगते आँसु आँखों के दिखा दूँ ये आँसु जां नशीनों से मिला है ( लक्ष्मण दावानी ) 30/11/2016 ©laxman dawani #humantouch #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#humantouch Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read moreitvik
कल रात, मैं अंतहीन धाराओं में भटकता रहा, टूटे सपनों की भूलभुलैया में खोया रहा। तुम्हारा नाम, एक फुसफुसाहट, एक सताता हुआ राग, प्यार की एक छाया जो अभी भी अपना दाग छोड़ती है। रात साजिश करती है, यह मुझे कस कर पकड़ती है, मेरे दिल को भय की गूँज से भर देती है। खामोशी से भी गहरा, दर्द अपना असर दिखाता है, मैं एक ऐसे अंधेरे में फँस गया हूँ जो मुझे पूरी तरह से निगल जाता है। क्या मुझे अपने रोए आँसुओं के लिए तुम्हारे नाम को कोसना चाहिए, या अपने दिल को उस जगह डूबने देना चाहिए जहाँ निराशा रहती है? तारे फीके पड़ गए हैं, चाँद दूर चला गया है, और दिन के अंत में मैं इस दर्द के साथ रह गया हूँ। ©itvik #humantouch sad status sad song sad images sad quotes about life and pain very sad love quotes in hindi
#humantouch sad status sad song sad images sad quotes about life and pain very sad love quotes in hindi
read moreKaviRaj bhatapara
जो किसी और का थोड़ा भी है वो मुझे थोड़ा भी नहीं चाहिएं ©KaviRaj bhatapara #humantouch
gopi kiran
Human relationships are truly wonderful If you can understand keep smiling ©gopi kiran #humantouch
Savitri Parveen Kumar
********दोस्ती********हाथ में हाथ दे दूंगा तो तुम क्या साथ दे दोगे ******अगर उम्मीद में कर लूं तो तुम क्या राज़ दे दोगे ******जहां से हैं तुम्हें शिकवा ये दिल भी जानता मेरा *******दोस्ती की क्या तुम कोई नहीं शुरुआत दे दोगे******* ©Savitri Parveen Kumar #humantouch
Tania Aggarwal
जैसे ही करीब आते है इलास्टिक की तरह खींच दूर कही गिर जाते है, न जाने किसकी नजर लगी रिश्ते पर जो करीब रहकर भी कभी संग न चल पाते है। ©Tania Aggarwal #humantouch
शिवानी त्रिपाठी
सुनो कभी तुम्हारे प्रिय ने तुम्हारे मुख की अपेक्षा तुम्हारे सपनों की तुलना चमकते हुए चाँद से की? सुनो हमेशा तुमने ही अपने प्रिय को जाना या वह भी तुम्हें कितना समझ सका है, ये प्रश्न अबतक खड़ा है साथ तुम्हारे? सुनो कभी तुमने प्रिय को रिझाकर स्वयं पर आश्रित करने की अपेक्षा उसके अपने व्यक्तित्व संग नित चलायमान होने की अभिलाषा की? सुनो कभी तुमने अपने प्रिय के गुणों की अपेक्षा उसके अवगुणों को भी उसी अपनत्व के साथ स्वीकारा? सुनो कभी तुम्हारे प्रिय ने संग तुम्हारे कुल्हड़ भरी चाय पीते हुए देश के बुनियादी मुद्दों पर चर्चा की? सुनो कभी तुमने अपने प्रिय को बड़े उपहारों की अपेक्षा एक छोटा-सा रुमाल भेंट करना चाहा जिसपर काढ़ा हो स्वयं तुमने एक किनारे पर छोटा-सा नाम उसका? सुनो कभी तुमने अपने प्रिय को व्हाट्सएप्प/फेसबुक की लास्ट-सीन में देखने की अपेक्षा हृदय के अंतस्तल में नित स्थिर और चलायमान होते पाया? ऐसे ढेरों प्रश्न जो तुमने कभी अपने प्रिय से और उसने तुमसे क्यों नहीं पूछा ये जानने को सोचा? सुनो तुमने........ ©शिवानी त्रिपाठी #humantouch
Ravi Srivastava
शहर में रहगुज़र थे,रहनुमा था शहर मे कामयाबी,दाँव भी था शहर में पेंड़ भी था,छाँव भी था मगर टिकता ना मेरा पाँव ही था ✍️✍️ रवि श्रीवास्तव (गाँव-माचा/जिला-बस्ती) ©Ravi Srivastava #humantouch