Nojoto: Largest Storytelling Platform

बन गई थी जान पे, मर गया मुस्कान पे, बोल कुछ पाय

बन गई थी जान पे, 
मर गया मुस्कान पे, 

बोल कुछ पाया नहीं, 
दब गया  एहसान पे, 

आ  गया  तेरी  गली, 
तरस खा मेहमान पे, 

जुर्म कर भागा छली, 
कर इशारे  नादान पे,

आस्था-विश्वास बिन, 
करे शक भगवान पे,

बेईमानों   ने   उठाई, 
ऊँगलियाँ   ईमान  पे,

रात  पर  भारी  पड़ा, 
दीप  एक  दालान  पे,

क्रोध में सुल्तान गुंजन, 
अडिग  था  फ़रमान पे,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #मर गया मुस्कान पे#
बन गई थी जान पे, 
मर गया मुस्कान पे, 

बोल कुछ पाया नहीं, 
दब गया  एहसान पे, 

आ  गया  तेरी  गली, 
तरस खा मेहमान पे, 

जुर्म कर भागा छली, 
कर इशारे  नादान पे,

आस्था-विश्वास बिन, 
करे शक भगवान पे,

बेईमानों   ने   उठाई, 
ऊँगलियाँ   ईमान  पे,

रात  पर  भारी  पड़ा, 
दीप  एक  दालान  पे,

क्रोध में सुल्तान गुंजन, 
अडिग  था  फ़रमान पे,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #मर गया मुस्कान पे#

#मर गया मुस्कान पे# #शायरी