समर सारे जीते, मगर फिर भी रीते
जो साथी थे मेरे, वो साथी नही थे
बहुत यार थे, जिनसे आशा बंधी थी
पर थी जो ये दुनिया, वो सब भी वही थे
थी मंज़िल न जिससे कोई वास्ता था
थे सपने कि जिनतक नही रास्ता था
था जीवन तो मेरा, पर निर्णय नही थे #nojotohindi#Manaswin_Manu