Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या साथ तेरा छूट रहा विश्वाश अब ये टूट रहा विक्षो

क्या साथ तेरा छूट रहा
विश्वाश अब ये टूट रहा
विक्षोभ  ये कैसा है
सत्ता में ये डूबा है
एक औरत ने !औरत
के धन को लुटा है
बच्चो से बूढों को
आग के मुंह में झोका है
हर मर्यादा को तोड़ा है
यंत्रणा अब ना सह सकु
एक तु ही तो सहारा है
क्या तुमने भी मुंह को फेरा है
Shashanki

©Shashanki Kumari #Bangal Burning# विचार

#BengalBurning
क्या साथ तेरा छूट रहा
विश्वाश अब ये टूट रहा
विक्षोभ  ये कैसा है
सत्ता में ये डूबा है
एक औरत ने !औरत
के धन को लुटा है
बच्चो से बूढों को
आग के मुंह में झोका है
हर मर्यादा को तोड़ा है
यंत्रणा अब ना सह सकु
एक तु ही तो सहारा है
क्या तुमने भी मुंह को फेरा है
Shashanki

©Shashanki Kumari #Bangal Burning# विचार

#BengalBurning