White श्री कृष्ण ने जब बाल रूप धारण किया....कभी माखन चुराए, कभी गोपियों के वस्त्र हरण किए....उनकी भी शिकायत लगी उन्हें भी दंड मिले.... कभी कभी इंसान गलत होकर भी गलत नहीं होता....उसकी गलतियां अबोध मन की अज्ञानता होती हैं....उसकी गलती उस छोटे बच्चे के समान होती है जिसने उस खिलौने की चोरी की हो जो उसके पास नहीं होता.... निः संदेह कुछ गलतियां भी क्षम्य होती है। 🙏 जय श्री कृष्ण 🙏 ©Poonam #sad_dp #poonam_Singh