हृदय मध्य मम प्रीत बसे, अक्षुण्ण रहे अनुरक्ति, माँ का अनुग्रह आन बसे, हिय में भरे जो भक्ति। पावन पवित्र पुनीत मास, सुमिरौं मैं आदिशक्ति, नवरात्रि मधुमास स्वरुप, दिखे भक्ति में शक्ति। 🌝प्रतियोगिता- 26 🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷"भक्ति में शक्ति"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I