बैठो ना पास कुछ बातें करनी हैं, आँखों से तुम्हारी

बैठो ना पास कुछ बातें करनी हैं, आँखों से तुम्हारी आँखे पढ़नी हैं
धड़कन को तुम्हें सुना ना हैं खुद से
हाथ पकड़ने की जिद बतानी हैं तुम्हें
लबों पर कोमल हँसी को तुम्हारी, जिन्दगी में मेरी लाना हैं मुझे
सजा को मेरी मान लो ना तुम
जिंदगी भर के लिए मेरा हाथ थाम लो ना तुम

©Nisha Bhargava |di√y∆|
  #Ahsash
play