Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफ़र जिंदगी का सुहाना सुहाना, तेरी मैं दीवानी तू,ह

सफ़र जिंदगी का सुहाना सुहाना,
तेरी मैं दीवानी तू,है मेरा दीवाना ।
मिलते रहे हैं हम,और मिलते रहेंगे,
देखेगा हमारा प्यार,अब ये ज़माना ।
नहीं कोई मिलता,तुम जैसा यहाँ पे,
जो तेरी कहानी,है मेरा ही फ़साना ।
यहाँ भी अनिल है वहाँ भी अनिल है,
तू मेरा तराना है,तू मेरा ठिकाना ।

©ANIL KUMAR,)
  #सुहाना_सफ़र  Akshita Maurya  Rakesh Srivastava Miss Shalini Ashutosh Mishra poonam atrey  DANNES ख़्वाबों की दुनिया Sonika pal Shiya Manya Parmar  waqt Akshita Maurya  kumari short video. video unnti singh