Nojoto: Largest Storytelling Platform
pragyanshatrey9859
  • 1.3KStories
  • 2.1KFollowers
  • 54.3KLove
    12.7LacViews

poonam atrey

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

White  ज़ब जिंदगी ने मुझे आइना दिखाया,
दिल मे छुपा दर्द तब सामने आया,

मैंने जिंदगी गुज़ारी जिस यक़ीन के सहारे,
उस टूटे हुए यक़ीन को, हर मोड़ पर पाया,

जो कहते थे मुझे अपना, वो भी देखकर छुप गए,
मेरी जिंदगी मे मुफलिसी का दौर ज़ब आया,

मुझे नज़र आये तब ही, वो नक़ाब मे छुपे चेहरे,
ज़ब वक़्त ने आकर, मुझे उनका चेहरा दिखाया।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #नक़ाबमेछुपेचेहरे,
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोराइटर्स  Niaz (Harf)  Sunita Pathania  Anshu writer  Rameshkumar Mehra Mehra  ✍️vishwakarma g  हिंदी कविता

#नक़ाबमेछुपेचेहरे, #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Niaz (Harf) Sunita Pathania Anshu writer Rameshkumar Mehra Mehra ✍️vishwakarma g हिंदी कविता

6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

White मेरे देश की  सरहद को कोई , छू नही पायेगा,
देखेगा जो  तिरछी नज़र से,मिटा दिया जाएगा,

खड़े  हैं  सरहद  पर  , मेरे  देश के पहरेदार कई,
देशभक्ति का जुनूँ , उनकी आँखों मे दिख जाएगा,

यहाँ का बच्चा बच्चा ,देश पर मिटने को तैयार है,
शत्रु की एक हुंकार पर ,जिनका रक्त खौल जाएगा,

दाग न लगने देंगें जो  , भारत  माता के दामन पर,
ऐसे  वीर  जवानों को , बस रँग  केसरिया  भायेगा,

नमन है  वीर सपूतों को ,जो हैं सरहद पर डटे हुए,
उन शेरनियों की सन्तानो से,कोई शत्रु क्या टकराएगा।।
-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #kargil_vijay_diwas  Niaz (Harf)  Sunita Pathania  Ravi Ranjan Kumar Kausik  vineetapanchal  Anshu writer  देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता

#kargil_vijay_diwas Niaz (Harf) Sunita Pathania Ravi Ranjan Kumar Kausik vineetapanchal Anshu writer देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता

6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

White  उपकार एक नहीं उनके , कई हज़ार होते हैं,
उम्रभर के लिए हम, माँ बाप के क़र्ज़दार होते हैं,

अपने सपनो को भूल जाते हैं, वो हमारी ख़ुशी के लिए,
अपना चैन-ओ-सुकून त्याग देते हैं वो,हमारी हंसी के लिए,

माँ बाप का दर्ज़ा तो, उस ख़ुदा से भी बड़ा होता हैं,
मुसीबत संतान पर हो, तो पिता ही ढाल बन खड़ा होता है,

कैसे भुला सकते हैं हम, माता पिता के जो उपकार हैं,
माँ बाप तो हमारी जिंदगी मे,  ईश्वर का दिया उपहार  हैं ।।

-पूनम आत्रेय 
🙏🙏

©poonam atrey
  #माँबापकादर्ज़ा 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोहिन्दी  हिंदी कविता कविता कोश Maa पर कविता Niaz (Harf)  vineetapanchal  Sunita Pathania  Anshu writer  PФФJД ЦDΞSHI

#माँबापकादर्ज़ा #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिन्दी हिंदी कविता कविता कोश Maa पर कविता Niaz (Harf) vineetapanchal Sunita Pathania Anshu writer PФФJД ЦDΞSHI

6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

White  हर  दर्द  हर  पीड़ा को, चुपचाप   सह जाती हुँ,
अपने सपनो को देख, मन मार के रह जाती हुँ,

मेरा दोष इतना हैं कि,मै अपनों की ख़ुशी चाहती हुँ,
ख़ुद आसूं पीकर,  सबके होठो की हंसी चाहती हुँ,

अपने ख़्वाबों को अपने, तकिये के नीचे रखकर सोती हुँ,
अपनों से मिलें हर  दर्द को,  अपने  आंसुओ  धोती हुँ,

अपमानित होकर भी अपनों से , दिल को पत्थर नहीं करती,
ज़िम्मेदारियों  से  घबराकर,  मै बेमौत  नहीं मरती,

थक जाते हैं पाँव भी, मगर लंगड़ाकर नहीं चलती हुँ,
अपने दुखते पांवो मे, दुखते हाथों से ही तेल मलती हुँ,

मेरा  दोष  बस  इतना  हैं कि मै प्रतिकार नहीं करती,
सुबह तो रोज होती हैं मेरी, मगर मेरी शाम नहीं ढलती।।
-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #एकऔरतकादर्द 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोकविता  हिंदी कविता vineetapanchal  ANIL KUMAR,)  Niaz (Harf)  Sunita Pathania  Anshu writer

#एकऔरतकादर्द #पूनमकीकलमसे #नोजोटोकविता हिंदी कविता vineetapanchal ANIL KUMAR,) Niaz (Harf) Sunita Pathania Anshu writer

6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

White  नज़र मिली उनसे ज़ब पहली बार, दिल ने कहा मुझे इश्क़ है,
इश्क़ हुआ तो जाना,इन अंछुई मोहब्बत मे बड़ा ही रिस्क है,

दिल जोरो से धड़कता हैं, फ़क़त  उन्हें  खोने के ख़्याल से ही,
ये  इश्क़ और जवाँ हो गया, इश्कियाँ हर  सवाल से ही,

मुझे इश्क़ हैं उनसे, राधा के प्रेम और मीरा की भक्ति की तरह,
पाँव मे जंजीर हैं  मोहब्बत की, जीवन पथ पर मुक्ति के तरह,

जिस्म मिट जाएँ भले जहां से,  मोहब्बत दिलो मे ज़िंदा रहेगी,
जहां भर मे खुशियाँ बांटेगी, ये रूह इश्क़ का परिंदा  रहेगी.!

©poonam atrey
  #मुझेइश्क़हैं 
#पूनमकीकलमसे 
#nojoto🖋️🖋️  vineetapanchal  Anshu writer  Mili Saha  Sunita Pathania

#मुझेइश्क़हैं #पूनमकीकलमसे nojoto🖋️🖋️ vineetapanchal Anshu writer Mili Saha Sunita Pathania #शायरी

6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

उम्मीद से  ज्यादा  उम्मीद  की थी , जिंदगी   से मैने,
पर नसीब से ज्यादा और वक्त से पहले किसे मिला है,

ख़ाक में मिल गए , जो  ख्वाब जागती आंखों से देखे,
फिर भी मेरी बेकस सी जिंदगी से मुझे नही कोई गिला है,

हर अरमान बिक गया मेरा , अरमानों के बाज़ार को,
ईमान के  संग  जीने  का , शायद  यही एक सिला है,

बदलता हर लम्हा दे रहा है , गवाही   मेरे संघर्षों की,
मगर  बदलाव ये मुझे , मेरी जिंदगी में कहां मिला है,

ख्वाब  टूटे उम्मीद टूटी , और टूट गए अरमान सभी,
मैं हूं और तन्हाई है, और दूर तक दर्द का सिलसिला है।।

- पूनम आत्रेय

©poonam atrey #love_shayari 
#दर्द_और_मैं 
#अरमान_अधूरे 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटों_हिंदी  Sunita Pathania  Niaz (Harf)  खामोशी और दस्तक  Anshu writer  ANIL KUMAR,)
6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

White  रस्म-ए-वफा  इश्क  में कुछ यूं निभाई गई,
कुछ कसमें हमें ,कुछ उन्हे भी खिलाई गई,

वादा एक जन्म नही, हर एक जन्म का हुआ,
वो रीत इश्क की ,हर आशिक़ तक पहुंचाई गई,

इतिहास में दर्ज़ हो गई, वो इश्क की कहानी,
हीर रांझे पे कभी ,शीरी फरहाद पे आजमाई गई,

बन  गई  जहां में मोहब्बत , खुदा की इबादत,
उस इश्क की कहानी , पूरी कायनात में दोहराई गई।।

©poonam atrey
  #रस्म_ए_वफ़ा 
#इश्क_और_तुम 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोंराइटर्स  Sunita Pathania  Anshu writer  ANIL KUMAR,)  वंदना ....  Neel
6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

#भारत 

  हां मैं भारत मां हूं....!
हजारों वर्ष का लम्बा सफ़र तय किया है मैने,
मैने देवो को धरा पर उतरते देखा है,
मैने खुशियों को धरती पर विचरते हुए देखा है,
देखा है मैने एक खुशियों से सराबोर हिंदुस्तान को,
देखा है मैने गुलामी के एक भयावह तूफ़ान को,

हां मैं भारत मां हूं...!
वर्षो तक अपने पांवों में ,मैने जंजीरों को देखा है,
प्रतिपल भेष बदलती जागीरों को देखा है ,
देखा है मैने ख़ुद को दासता से लहूलुहान होते,
देखा है मैने इस धरती को शमशान होते,

हां मैं भारत मां हूं....!
मैने दर्द से होकर गुजरते हिंदुस्तान को देखा है,
मैने गुलामी से बंद हुए , हर मकान को देखा है,
देखा है मैने लहू अपनी संतानों का,
तिरंगे में लिपटे हुए ,शव देश के जवानों का,

हां मैं भारत मां हूं .....!
मैने आजादी की महक को भी देखा है ,
अपने बच्चो की हंसी और खनक को भी देखा है,
देखा है मैने मंदिर की घंटी और अजान को ,
देखा है मैने गीता, गुरुग्रंथ और कुरान को ,

हां मैं भारत मां हूं.....!
देखा है मैने बंटवारे के कांपते पांवों को ,
देखा है मैने अपने बच्चो के रिसते हुए घावों को,
अश्रुपूर्ण आंखों से मैने हर मंजर देखा है ,
अपने सीने पर खाया हुआ खंजर देखा है,

हां मैं भारत मां हूं....!
देखा है मैने ,देश को तरक्की की राह चलते हुए,
देखा है मैने हर शत्रु को हाथ मलते हुए ,
देखा करती थी मैं हिंदुस्तान को आसमान तक,
देखा है मैने घोड़ा गाड़ी से वायुयान तक,

हां मैं भारत मां हूं ......!
देख रही हूं अब मैं, इस धरती को बिलखते हुए,
देवो की इस भूमि को , तार तार करते हुए ,
सियासत दारों के अब मैं, कुकृत्य देख रही हूं,
धरा पर काल का तांडव, नृत्य देख रही हूं,

हां मैं भारत मां हूं .....!
देख रही हूं मानवता को , तार तार होते हुए,
देख रही हूं हिंदुस्तान को ,ज़ार ज़ार रोते हुए ,
खुली आंखों से अपनी , लहू से भीगी छाती देख रही हूं,
तहस नहस होती , पूर्वजों की थाती देख रही हूं ।।

- पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #भारतमाता 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोराइटर्स  देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता हिंदी कविता Rameshkumar Mehra Mehra  Niaz (Harf)  Sunita Pathania  Anshu writer  Ashutosh Mishra

#भारतमाता #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता हिंदी कविता Rameshkumar Mehra Mehra Niaz (Harf) Sunita Pathania Anshu writer Ashutosh Mishra

6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

White  कुछ शब्द हैं ,जो चीख़ते हैं मेरे अंतर्मन में,
कुछ अनसुलझे से सवालों के पागलपन में,

समझाती हूँ फुसलाती हूँ ,प्यार से बहलाती हूँ,
फ़िर आहिस्ता से उनकी , गिरह  सुलझाती हूँ,

भर जातें हैं जब  बेचैनियों से,मेरी सुनते नही हैं,
और उलझ जाते हैं , मेरी बात को गुनते नही हैं,

थके क़दमों से जब ,बिखर जाते हैं  क़ागज़ पर,
सजा देते हैं कोरे पन्नो को,रच देते हैं एक नज़्म,

मचलते हैं अक़्सर ,छोटे जिद्दी बालक के  जैसे,
समझ नही पाती ,कि  मैं उनको समझाऊँ कैसे,

हठ कर जाते हैं वो जब , आसमाँ  में उड़ने की,
करती हूँ कोशिश तब ,मैं उनसे और जुड़ने की ।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #शब्दों_की_दुनिया 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोहिंदी  vineetapanchal  Niaz (Harf)  Ashutosh Mishra  Anshu writer  Sunita Pathania  हिंदी कविता कविता कोश कविता हिंदी कविता

#शब्दों_की_दुनिया #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी vineetapanchal Niaz (Harf) Ashutosh Mishra Anshu writer Sunita Pathania हिंदी कविता कविता कोश कविता हिंदी कविता

6258d0beca55369d044aca36653dfb3a

poonam atrey

ज्यादा कुछ कहां मांगते  हैं ,बस दो बूंद पानी हमारे हक का दे दो ,
जीना चाहते हैं हम भी धरती पर ,बस चंद हमे भी सांसें दे दो ,

मत   मिटने  दो   अस्तित्व  हमारा , हम भी  धरती के  हैं प्राणी ,
अपनी  किस्मत का  दाना  खाते ,अपने हिस्से का पीते  पानी ,

हम भी तुम्हारी  दुनिया  का हिस्सा  हैं ,क्यों  तोड़ते  हो नीड हमारे
काट   डाले  सभी वृक्ष  तुमने , विध्वंश कर  डाले  जंगल सारे ,

मत  विनाश करो  प्रकृति का  ,थोड़ा  तो  हम पे कर  लो  रहम,
कुदरत के बिन तुम ना जीवित रहोगे ,मत पालो मन में मिथ्या भरम,

बस कुछ दाने और दो बूंद जल ,जी लेंगे हम भी चन्द सांसें,
उड़ने दो ऊंचे अम्बर में खुलकर ,खोल दो अब क्यों पंख हमारे बांधे।।
                                                    पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #परिंदे 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोराइटर्स  Ashutosh Mishra  Ravi Ranjan Kumar Kausik  Anshu writer  Sunita Pathania  Andy Mann  Niaz (Harf)  हिंदी कविता कविता

#परिंदे #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Ashutosh Mishra Ravi Ranjan Kumar Kausik Anshu writer Sunita Pathania Andy Mann Niaz (Harf) हिंदी कविता कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile