Nojoto: Largest Storytelling Platform

Alone एक सलाम उन सभी चिकित्सकों और उनके सहयोग

Alone    

एक सलाम उन सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगी के नाम,

जो इस मेडिकल आप्तकलनि स्थिति में डट कर मुकाबला कर रहे हैं,

की हर एक वयक्ति स्वस्थ्य रहे,

एक सलाम उन देश की जनता के नाम,

जो इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार के साथ,

कदम से कदम मिला रही है,

क्योंकि इस वायरस को मिल कर हारना हैं,

एक सलाम अनेकता मे एकता की परिचय के भी नाम,

की हम एक हैं, हर परिस्थितियों में,

एक सलाम मेडिकल फोर्स के भी नाम,

जो इस परिस्थिति में आज भी अपनी सेवा देने में आगे हैं,

की पुरे मुल्क के लोग स्वस्थ्य रहे।

इन सभी की बहादुरी, जज़्बे को सलाम।

                            जय हिन्द  🇮🇳 अनुकरण


    #एकसलाम
Alone    

एक सलाम उन सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगी के नाम,

जो इस मेडिकल आप्तकलनि स्थिति में डट कर मुकाबला कर रहे हैं,

की हर एक वयक्ति स्वस्थ्य रहे,

एक सलाम उन देश की जनता के नाम,

जो इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार के साथ,

कदम से कदम मिला रही है,

क्योंकि इस वायरस को मिल कर हारना हैं,

एक सलाम अनेकता मे एकता की परिचय के भी नाम,

की हम एक हैं, हर परिस्थितियों में,

एक सलाम मेडिकल फोर्स के भी नाम,

जो इस परिस्थिति में आज भी अपनी सेवा देने में आगे हैं,

की पुरे मुल्क के लोग स्वस्थ्य रहे।

इन सभी की बहादुरी, जज़्बे को सलाम।

                            जय हिन्द  🇮🇳 अनुकरण


    #एकसलाम
anukaran2267

Anukaran

New Creator
streak icon1