shayari
If you see a person without a Smile,
Give them one of yours.. #Quotes
Anukaran
#good_night
आ बैठ कभी फुर्सत में ज़िन्दगी,
कभी हमारे पास भी।
कुछ हिसाब मेरा और कुछ तेरा आज भी बाकी है।
Anukaran
#love_shayari
बदल जाएंगे लोग एक दिन,
उम्मीद से ज्यादा भरोसा मत करना,
वक़्त आने दो,
मुखोटे ख़ुद न ख़ुद हटते जाएंगे। #Poetry
Anukaran
#DP
बदल जाते हैं, सभी!
एक समय पर,
सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब के लिये।
मैं चाह कर भी नही बदल सकता,
शायद मुझे देख,
कोई जीने का तरीका सीख रहा है।
#Poetry
Anukaran
#shayri
किस्मत वालों को मिलते हैं ऐसे दोस्त जो दोस्ती निभाना जानते हैं,
निभाना और करना दो अलग अलग चीजें होती हैं,
दोस्ती तुम हर सख्श से कर सकते हो,
मगर निभाता वही है, जिसे रिश्ते निभाता है, फर्ज नही,
#Poetry