Nojoto: Largest Storytelling Platform

पुरानी यादें आज भी, 😑🙇🏻‍♀️"पुरानी यादें"🙇🏻😑

पुरानी  यादें आज भी, 😑🙇🏻‍♀️"पुरानी यादें"🙇🏻😑

कुछ खट्टी-मीठी पुरानी यादों को ;
चलो हम आज ताजा करते हैं ;
अपने सुख - दुःख की बातों को ; 
चलो हम आज साझा करते हैं ! 
हो जाए भले हीं क्यों ना ? 
कितना हीं कहा - सुनी , 
होंगे ना खफा पर इक - दूजे से , 
चलो हम आज ये वादा करते हैं ! 
आ जाए हमारे दरमियाँ ; 
भले हीं तन की दूरियाँ  ; 
होंगे ना जुदा पर मन से, 
चलो हम आज ये इरादा करते हैं ! 
बीते गिले - शिकवों को भुलाकर ; 
अपने गमों व आंँसुओं को छिपाकर ;
सिर्फ व सिर्फ हँसी - खुशी की बातें ,  
चलो हम आज ज्यादा करते हैं  !

प्रिया सिन्हा 𝟎𝟗. नवम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟎. 
(सोमवार)

©PRIYA SINHA #पुरानी #यादें
पुरानी  यादें आज भी, 😑🙇🏻‍♀️"पुरानी यादें"🙇🏻😑

कुछ खट्टी-मीठी पुरानी यादों को ;
चलो हम आज ताजा करते हैं ;
अपने सुख - दुःख की बातों को ; 
चलो हम आज साझा करते हैं ! 
हो जाए भले हीं क्यों ना ? 
कितना हीं कहा - सुनी , 
होंगे ना खफा पर इक - दूजे से , 
चलो हम आज ये वादा करते हैं ! 
आ जाए हमारे दरमियाँ ; 
भले हीं तन की दूरियाँ  ; 
होंगे ना जुदा पर मन से, 
चलो हम आज ये इरादा करते हैं ! 
बीते गिले - शिकवों को भुलाकर ; 
अपने गमों व आंँसुओं को छिपाकर ;
सिर्फ व सिर्फ हँसी - खुशी की बातें ,  
चलो हम आज ज्यादा करते हैं  !

प्रिया सिन्हा 𝟎𝟗. नवम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟎. 
(सोमवार)

©PRIYA SINHA #पुरानी #यादें
priyasinha9532

PRIYA SINHA

Bronze Star
New Creator