Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर इंसान के अंदर एक आवाज़ होती है जो सुनाई सब को द

हर इंसान के अंदर एक आवाज़ होती है
जो सुनाई सब को देती है लेकिन कुछ लोग 
अपने अंदर की इस आवाज़ को सुन कर भी अनसुना कर देते हैं
और कुछ लोग इस आवाज़ को बहुत ग़ौर से सुनते हैं 
और उस पर अमल भी करते हैं।

अपने अंदर की इस आवाज़ को कभी अनसुना मत किया करो,
जो तुम्हें सही-ग़लत और अच्छाई-बुराई में फ़र्क करना सिखाती है।
सही रास्ते पर चलना सिखाती है।

वो इंसान कभी सही रास्ते से भटक नहीं सकता 
जिसे अपने अंदर की आवाज़ हर वक़्त सुनाई देती है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil   #Dil__ki__Aawaz 
#nojotohindi 
#Quotes 
#Skystars 
#6March