Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक "महान इतिहास" रचने के लिये आपका सिर्फ अच्छा होन

एक "महान इतिहास" रचने के लिये
आपका सिर्फ अच्छा होना काफी नही है
बल्कि यहाँ ज़रूरत है आपके "साहसी" होने की
ऐसा साहस जो गलत को गलत कह सके
ऐसा साहस जो अपनी सीमाओं को तोड़ सके
ऐसा साहस जो अन्याय से लड़ सके
ऐसा साहस जो खुद को स्वीकार सके 
ऐसा साहस जो बड़ा जोख़िम ले सके 
क्यूँकि इसी साहस के बल पर 
महानतम उपलब्धियां अर्जित होती है 
और विश्व के क्रांतिकारी और व्यापक बदलाव जन्म लेते है
ऐसे साहसी लोगो की कथाएँ सुनकर ही 
आने वाली पीढ़ियां बड़े सपने देख पाती है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #sunrays #nojoto#love