हादसा मेरी ज़िन्दगी में मैं सोया हूँ कुछ इस कदर सोने से ज्यादा कई दफा में रोया हूँ रात भर और एक हादसा ऐसा भी हुआ मेरी ज़िन्दगी में जो होने के बाद मुझे कुछ आया न नज़र वो मुझसे दूर जाने के बहाने ढूंढ़ने लगे ये उनकी तकलीफ थी या था उनका सज़र शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ मेरा सफर 18की उम्र में 18की उम्र में ज़िन्दगी बनाने से पहले मेरी मौत से हो जायगी इतनी मोह्हबत ये हमें कहा थी खबर ©Suraj birla #Heart #Broken #Life #surajbirla #follow