Nojoto: Largest Storytelling Platform

हादसा मेरी ज़िन्दगी में मैं सोया हूँ कुछ इस कदर सो

हादसा

मेरी ज़िन्दगी में मैं सोया हूँ कुछ इस कदर
सोने से ज्यादा कई दफा में रोया हूँ रात भर


और एक हादसा ऐसा भी हुआ मेरी ज़िन्दगी में
जो होने के बाद मुझे कुछ आया न नज़र

वो मुझसे दूर जाने के बहाने ढूंढ़ने लगे
ये उनकी तकलीफ थी या था उनका सज़र

शुरू होने से पहले ही 
खत्म हुआ मेरा सफर

18की उम्र में
18की उम्र में ज़िन्दगी बनाने से पहले मेरी
मौत से हो जायगी इतनी मोह्हबत
ये हमें कहा थी खबर

©Suraj birla #Heart #Broken #Life  #surajbirla 
#follow
हादसा

मेरी ज़िन्दगी में मैं सोया हूँ कुछ इस कदर
सोने से ज्यादा कई दफा में रोया हूँ रात भर


और एक हादसा ऐसा भी हुआ मेरी ज़िन्दगी में
जो होने के बाद मुझे कुछ आया न नज़र

वो मुझसे दूर जाने के बहाने ढूंढ़ने लगे
ये उनकी तकलीफ थी या था उनका सज़र

शुरू होने से पहले ही 
खत्म हुआ मेरा सफर

18की उम्र में
18की उम्र में ज़िन्दगी बनाने से पहले मेरी
मौत से हो जायगी इतनी मोह्हबत
ये हमें कहा थी खबर

©Suraj birla #Heart #Broken #Life  #surajbirla 
#follow
surajbirla6838

Suraj birla

New Creator