Nojoto: Largest Storytelling Platform
surajbirla6838
  • 39Stories
  • 4Followers
  • 455Love
    39Views

Suraj birla

  • Popular
  • Latest
  • Video
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

हम दोनों ने कुछ न कुछ खोया है 

मेने अपनी चाहत खोई 

और उसने बेहद चाहने वाला

©Suraj birla #betrayal
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

तुम्हारा वो प्यारा सा झूठ कितना हसीन था

तुम्हारे साथ मेरा हर लम्हा रंगीन था 
 
पर पता न था तुम भी अपना रंग दिखाओगे 

ज़माने की तरह तुम भी बदल जाओगे

तुम्हारी झूठी मेरी फ़िक्र और झूठा प्यार सब कितना अच्छा था ना

तुम्हारी आँखों से आशु और होंठो निकला फॉरएवर शब्द सब सच्चा सा था ना 

करीब आकर दूर कैसे जाते हैं ये तुमने मुझे बताया 

thank you so much ❣️

आगे से किसी पर भरोसा मत करना ये तुमने मुझे सिखाया 

तुम प्यार में डूबे थे कभी मेरे लेकिन अब उभर रहे हो

बुरा लग रहा है कहते हुए  

लेकिन अब तुम मेरे दिल से उतर गये हो

©Suraj birla #true #story #Fake #L♥️ve 
#surajbirla
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

उसका मुझसे पहले भी कोई था 
उसका मेरे बाद भी कोई हैं

©Suraj birla #fake_love #Fake #Love #Fake_people
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

part4 the last part❣️
आज भी में तुम्हारी हर जगह से तुम्हारी डप सेव कर लेता हूँ
आज भी तुम्हे ऑनलाइन देख के दिल में कई सवां उठते है  
तुमसे पूछूं तुम कहा बिजी हो किससे बात कर रहे 
हो
तुम यहाँ ऑनलाइन क्या कर रहे हो
आज भी मुझे चोट लगती है मेरी माँ के बाद मुझे तुम याद आते हो
तुम्हारी कसमे तुम्हारे वादे
पर में सब भूलना चाहता हूँ
इसलिए में तुम्हे कभी कोई मैसेज नहीं करता 
और ना ही कभी करूँगा 
क्युकी में चाहता हु तुम महसूस करो वो सब जो मेने किया है 
जो में करता हूँ
title#क्युकी में ये चाहता हूं#
Mr.surajbirla🖤

©Suraj birla #Dark
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

part3
तुम महसूस करो मेरा दिल कैसा टुटा होगा
में किस तरह अकेले में रोया होगा  
अकेलेपन में रोना किसी से कुछ न कह पाने की बेबसी  सारे काम जबरदस्ती
अपनी जान से प्यारी माँ के साथ बात बात पर लड़ाई करना  
बस हर वक़्त जैसे किसी नशे की जरूरत हो
नींद की गोलियां भी किसी काम की न रह जाये
और तुम पागलों जैसे
सोते जागते बस मुझे ही याद करो में हर वक़्त तुम्हारे दिमाग में रहूं
उस वक़्त जब ये सब हो सायद तुम्हे 
सारी गलतियां याद आये तुम्हे समझ आये मे कितना गलत था 
और तुम कितने सही हो 
तुमने क्या किया तुम्हे क्या मिला 
तुमने क्या पाया और तुमने क्या खोया 
तुम्हे समझ आये
तुन्हे तब समझ में आएगा में किस हाल में था 
जो तुम्हारे बिन एक पल नहीं रह सकता था
आज वो पूरी जिंदगी तुम्हारे बिना गुज़ारे को तैयार है पर सच है की आज भी तुम्हारी मैसेज और कॉल बड़ी मुश्किल से इग्नोर कर पता हूँ

©Suraj birla #HeartBreak
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

part2
तब तुम फ़ोन गेलरी खोलकर मेरी तस्वीर देखो 
तुम्हे गुस्सा आये तुम चिढ़ जाओ हो सके तुम्हे रोना आये 
तुम्हे एहसास हो मैने किस हाल में तुमको चाहा था
में किस हाल में रहा हूँ
परेशान होना क्या होता है तुमको पता चले 
तब तुम हर जगह मुझे ही ढूँढो
बस एक आखरी बार मुझे देखना चाहो
मुझे सुनना चाहो मेरे सीने से लगना चाहो
तुम पागल हो जाओ
उस प्यार के लिए जो सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा था 
जो मेरे अलावा तुम्हे किसी ने न दिया और न दे पायेगा
हर हाल में तुम्हे सुनने वाला
तुम्हारा माथा चूमने वाला  
   तुन्हे सीने से लगने वाला
में suraj birla
तुम्हे बे_इंतहा याद आये
कही दूर किसी शहर में अपने कमरे में 
आधी रात को वो हर एक मैसेज पढ़कर मै तुम्हे याद करूँ
फिर वो सभी मैसेज डिलीट कर दूँ
और तुम्हे तुम्हारी कॉल मैसेज का कोई जवाब न दूं

©Suraj birla #apart
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

में चाहता हूँ
कई महीनो बाद तुम मुझे एक रोज कॉल करो
और वो कॉल रिसीव न की जाये
तुम फिर से कोशिश करो फिर कॉल करो और फिर भी उस कॉल का कोई जवाब न आये
फिर एक अर्से बाद तुम्हे मेरी थोड़ी फिक्र हो
तुम फिर से मुझे मेसेज करो जिसका कोई जवाब न तुम्हे मिले 
फिर तुम सच थोड़े से परेशान हो जाओ 
तुम मेरे बारे में सोचो मेरी हर बात मेरी आवाज मेरा चेहरा 
तुम्हारे लिए मेरी फ़िक्र मेरे साथ बिताया हुआ हर लम्हा
तुम ये सब सोच कर फिर से मुझे कॉल लगाओ
उस कॉल का तुम्हे कोई रिस्पांस न मिले 
तुम अचानक बहुत बेचैनी हो जाओ 
तुम्हे सब कुछ याद आता रहे 
तुम लगातार मेरे बारे सोचो 
और एक दिन जब तुम्हे नींद ना आये 
बस मेरी याद आये 
फिर तुम्हे मुझे सोशल मीडिया पर ढूँढो
फिर तुम मुझे कॉल करो 
फिर तुम्हे कोई जवाब न मिले
part1

©Suraj birla #darkness
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

me kahi per kho sa gya hu🍁
me aise khona ni chahta tha💫

me kuch baate seh to rha hu😶
me ye baate sehna ni chahta tha🤚

me tere bin reh to rha hu🙂
me tere bin rehna ni chahta tha😔

me ye sab keh to rha hu🗣️
me ye sab kehna ni chahta tha🤐

me ye sab kar to rha hu😶
me ye sab karna ni chahta tha 😔

me aisa ban jo gya hu🖤 
me aisa banna ni chahta tha💔

me tujh ko likh yo rha hu👸✍️
me tujhko likhna ni chahta tha🤚

me akela chal to diya🚶
me akela chalna ni chahta tha☺️

©Suraj birla part 1.  #Broken #Heart #follow #New #Nojoto #surajbirla 

#moonlight
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

जब तुमको मेरी खबर नहीं
तो में क्यों तुम्हारा जिक्र करूँ

जब तुमको मेरी परवाह नहीं 
तो में क्यों तुम्हारी फिक्र करूं

और ः

मेरी बंदिशो से गर परेशान हो तुम
तो में क्यों तुम्हारे लिए हदें पार करूँ  

अगर रह लोगे तुम मेरे बिना भी
तो में खाम_खां तुम्हारे लिए क्यों मरुँ
mr.surajbirla🖤

©Suraj birla #self_respect #self_love 
#follow #surajbirla 

#lightMoon
fe8c4800d0af5c3db6be21fd12c79fd8

Suraj birla

सब कुछ तो पहले जैसा ही है
बस अब तुम्हारी वो बक बक नहीं

सब कुछ तो पहले जैसा ही है
बस अब मेरा तुमपे कोई हक़ नहीं

सब कुछ तो पहले जैसा ही है 
देखो आज भी तुम मुझसे नाराज 
पर में तुमसे खफा नहीं

💔

सब कुछ तो पहले जैसा ही है
दिल तो पहले भी टुटा है आज पहली दफा नहीं

सब कुछ तो पहले जैसा ही है
बस मेरी वो प्यारी सी हसी खो गयी कही

सब कुछ तो पहले जैसा ही है
बस अब तुममे में नही 
और मुझमे तुम नही

©Suraj birla #Heart #Broken #surajbirla 

#lostHope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile