Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू ही तू है-मैं ही मैं हूं हम सब एक हैं तन से नही

तू ही तू है-मैं ही मैं हूं

हम सब एक हैं
तन से नहीं
प्राण से एक है

हम सब एक हैं
मन से नहीं
जान से एक है

हम सब एक हैं
बाहर से नहीं
अंदर से एक है

 जात-पात के ठेकेदारों
प्राण में फर्क करके दिखा दो
ए धर्म-पंथ के निस्सिम भक्तों
ऐसा कोई ग्रंथ दिखाओ. हमारी आत्मा और हम उर्जा है, उर्जा से ही बने हैं, और उर्जा सिर्फ एक है
अब बताओ फर्क कहां है
हम सब एक हैं l
महाभारत में भी कृष्ण ने यही कहा है
मरने वाला भी मैं हूं
मारने वाला भी मैं हूं
We Are One not by body
But by soul.
तू ही तू है-मैं ही मैं हूं

हम सब एक हैं
तन से नहीं
प्राण से एक है

हम सब एक हैं
मन से नहीं
जान से एक है

हम सब एक हैं
बाहर से नहीं
अंदर से एक है

 जात-पात के ठेकेदारों
प्राण में फर्क करके दिखा दो
ए धर्म-पंथ के निस्सिम भक्तों
ऐसा कोई ग्रंथ दिखाओ. हमारी आत्मा और हम उर्जा है, उर्जा से ही बने हैं, और उर्जा सिर्फ एक है
अब बताओ फर्क कहां है
हम सब एक हैं l
महाभारत में भी कृष्ण ने यही कहा है
मरने वाला भी मैं हूं
मारने वाला भी मैं हूं
We Are One not by body
But by soul.