Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्मदिन तुम्हारा हो , संसार बड़ा ही प्यारा हो। महक़

जन्मदिन तुम्हारा हो ,
संसार बड़ा ही प्यारा हो।
महक़ उठे बस ख़ुशियों की,
जिस घर में संसार तुम्हारा हो।।
मौसम हो ओस की बूँदों सा,
चिड़ियों सा परिवार तुम्हारा हो।।।
सब ख़्वाब तुम्हारे पूरे हों,
और ख़ुश संसार ये सारा हो।।।।
साईं भक्त हो तुम बड़ी प्यारी,,
कैसे ना साईं सहारा हों।।।।।
जन्मदिन का दिन ये तुम्हारा
संसार मे सबसे प्यारा हो।।।।।
हर दिन तुम ऐसे खुश हो ,
जैसे आसमान ये तुम्हारा हो।।।।।
कोयल सी आवाज़ तुम्हारी है,
ये मौसम का गीत तुम्हारा हो।।।।
🎂🎂🍫🍫#🌹ओ

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #आना____ज़रूर