Nojoto: Largest Storytelling Platform
jitendrakumarjai8226
  • 51Stories
  • 160Followers
  • 670Love
    26.4KViews

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

तेरी जमीं का घायल परिंदा, थोड़ा सा ज़िद्दी थोड़ा सा ज़िन्दा@🌹O

www.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

White थोड़ा और बड़ा हो गया हूँ,
स्वभाव में ज़िद्दीपन,थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया हूँ।
गुस्से में इज़ाफ़ा काफ़ी बढ़ रहा है मेरे,
माफ़ कर दो या सज़ा दो लो मैं हाथ जोड़ घुटनों गिर खो गया हूँ।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #sad_shayari
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

ख़ुशी मेरी साथ आती, लाडो मेरी मुस्कुराती।
नज़रें मेरी सहम जाती, जब वो मुझसे रूठ जाती।।
किस्से सारे याद आते, जब ये दुनिया रंग दिखाती।
हौसलें मेरे बढ़ है जाते,बहन मेरी जब संग है आती।।
क़ुदरत का फ़रमान है तू, सारे जग तो प्यारी मेरी जान है तू।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #Rakhi #Har_Har_Mahadev #meri_behan
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

White कोमल भावना के संगम ने, हाक़िम को एक ऐसा इल्ज़ाम दिया।
जो नज़रें मोहब्बत में भी न उठीं कभी, उन्हें हवसी भेड़िये का नाम दिया।।
आज अहसास हुआ कि, हाक़िम ने सब छोड़ कर गलत किया,
इख़्तियार-ए-रवैये ने ही उसके, हाक़िम को आज दफ़न कर दिया।।
नब्ज़ गले से सर तक की, सारी बेक़ाबू हो बस बिखर जाना चाहती हैं,
और दर्द एक-एक धड़कन का इतना है, कि बस कोई नस फ़टने के बाद वो अब मर जाना चाहती है।।
ज़िद्दीपन को हाक़िम के, बर्दाश्त कर सकें ऐसे वो क़ाफ़िर 
नही हैं,
याद उन्हें आएगा एक दिन, ठहरना हाक़िम का हथियार था वरना हाक़िम कोई मुसाफ़िर नही है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #sad_shayari #jhuthe_ilzam_hakim_gumnam
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. आज तो अपनी होली है, अपनों संग आँख मिचोली है।
ख़फ़ा ख़फ़ा थे अलग-थलग, बन गयी सबकी अब टोली है।।
भंग का रंग चढ़ा है सबपे, होरी-होरी सबके लब पे।
निकले लेकर जो चाँद सा मुखड़ा, लौटी बन भूतों सी टोली।।
कुछ जासूसी के क़िरदार हुए, कुछ यारी कर गद्दार हुए।
हाँथ दिखाए ग़ुलाल भरे, और पीछे रंगों की झोली है।।
कोई झूमे डूब के रंगों में, कोई बैठ के सारा जहाँ नचाता।
कुछ तो शायद बच हैं जाते, कुछ की तो पोल खोली है।।
पर्व नही है महज़ ये कोई, ये खुशियों की झोली है।
बोलो सब आपस मे मिलकर, होली है भई होली है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #holi2024 #haqim_e_ishq#zindgi
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

छोटी रानी छोटी रानी,
 करती है अपनी मनमानी।
छोटी बहन का ताज़ पहन, 
करती रहती है शैतानी।।
नाम शिफाली, सुगंधित सा है इसका,
रचती हर दिन नई कहानी।
शरारत में तू माहिर है तो क्या,
दुनिया फ़िर भी तेरी दीवानी।।
ज़िद्दीपन है भरा हुआ, 
बाकी तो होशियार भी है।
है उम्र में घर की छोटी परी,
 पर तेरी तो सरकार भी है।।
जन्मदिन हो तुझे मुबारक,
इतना ही कहना चाहेंगे।
ख़ुश रहे ताउम्र तू इतनी,
दुआ ये रोज़ मनाएंगे।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj #Connections #हैप्पी_बर्थडे_लाडली_बहन#शिफाली
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

साईं भक्त है सौम्या प्यारी,
दिन गुरु पे है ,जन्म की बारी।
मिल जायें तुझको खुशियाँ सारी,
सारी दुनिया जाए तुझपे वारी वारी।।
जग सारे में तू अपना नाम करे,
हर रिश्ता तुझपे अभिमान करे।
मुश्किल छोटी हो या बामुश्किल,
तेरे हौसलों से टकरा, वो टूट पड़े।।
मतलब है शान्ति नाम का तेरे,
मिट जाए तुझसे सारे अँधेरे।
दया,प्रेम की सच्ची मूरत,
तुझसे ही हो सबके सवेरे।
जन्मदिन के अवसर पे,
दुआ हमारी इतनी सी है।
ख़्वाब तुम्हारे क़ामिल हों सारे,
खुशियों के रंग शामिल हों सारे।।🍫🍫🎂🎂
#हैप्पी बर्थडे मेरी लाडो बहन सौम्या बेटू

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj #BirthDay_लाडो_बहन_सौम्या_बेटू
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

जहाँ में आयी जिस दिन आना ,चाँद को आया फ़िर शर्माना।
चाँद सा मुखड़ा देखके उसका ,चाँदनी रात का फिर आ जाना।।
रास्ते सारे बन से जाते, जिस मन्ज़िल वो चाहे जाना।
नाम सुने उसका जो मन्ज़िल, मन्ज़िल को भी पड़ता है आना।।
जन्मदिन तो है आता सबका, पर उसके जन्म पे ये फ़रमाना।
चाँद तुम्ही हो इस धरती की, इस धरा को तुम न छोड़ के जाना।।
ख़्वाब तुम्हारे क़ामिल हों सब, दुआओं में तुम सब पा जाना
हो मुबारक तुमको फ़िर से, जन्मदिन ये तुम्हारा आना।।
।।
wish you a Manny many happy returns of the day.
stay blessed & happy , your all good wishes come true...happy b'day dear Aana 🎂🎂🍫🍫🌷🌷 🌽🌽

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #phool #Aana #happy_b'day
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

जन्मदिन तुम्हारा हो ,
संसार बड़ा ही प्यारा हो।
महक़ उठे बस ख़ुशियों की,
जिस घर में संसार तुम्हारा हो।।
मौसम हो ओस की बूँदों सा,
चिड़ियों सा परिवार तुम्हारा हो।।।
सब ख़्वाब तुम्हारे पूरे हों,
और ख़ुश संसार ये सारा हो।।।।
साईं भक्त हो तुम बड़ी प्यारी,,
कैसे ना साईं सहारा हों।।।।।
जन्मदिन का दिन ये तुम्हारा
संसार मे सबसे प्यारा हो।।।।।
हर दिन तुम ऐसे खुश हो ,
जैसे आसमान ये तुम्हारा हो।।।।।
कोयल सी आवाज़ तुम्हारी है,
ये मौसम का गीत तुम्हारा हो।।।।
🎂🎂🍫🍫#🌹ओ

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #आना____ज़रूर

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile