Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरा एक काम करदो चाहो तो मुझे और बदनाम कर दो

तुम मेरा एक काम करदो 
चाहो तो मुझे और बदनाम कर दो
कुछ यादें संभाल रखी है तेरी मैंने दिल के मकान में
जा रही हो जाओ
इन्हें निकालो और मेरे खाली मकान कर दो
तुम मेरा एक काम कर दो 
चाहो तो मुझे और बदनाम कर दो
सुना है अब तुझे हमसे ज्यादा
कोई और अच्छा लगने लगा है
जाओ बाहों में भरो उसे और मेरी बाहें सुनसान कर दो
तुम मेरा एक काम कर दो 
चाहो तो मुझे और बदनाम कर दो
कुछ बुरी तरह फंसा हूं मैं तेरे इश्क जाल में
अब इस जाल को काटो और मुझे आजाद कर दो
तुम मेरा एक काम कर दो 
चाहो तो मुझे और बदनाम कर दो

©navi shayar
  #navishayar #Love #Judaai