Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अक्स बना है इस दिल पर ,नुक़ूश गुलाब जैसा है

 एक अक्स  बना  है  इस  दिल पर ,नुक़ूश गुलाब जैसा है,
उसके तेज़ से रोशन है मन की धरा,वो आफ़ताब जैसा है,

दिखाई  देती  है  झलक  उसकी ,भीड़  में और तन्हाई में,
बिन पिये  सुरूर चढ़ता  है,वो बन्द बोतल में शराब जैसा है,

©poonam atrey
  #अक्स