एक ख्याल/वयंग सभी दिल और जुबान से धनी नही हुआ करते, आज तो सिर्फ लोग अपने मतलब से अमीर हुआ करते हैं। अगर कोई दिल का अमीर और जुबान का धनी मिले तो संभाल कर रखना, एक वही हैं जो हर पल, हर वक़्त सभी परिस्थितियों में साथ निभाएंगे । अनुकरण #सभीदिल #धनी #अमीर #अनुकरण #कविता #खयाल #सच्चाई