Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कल किसी मोड़ पर खुद से मुलाकात हो जाये तो क्य

White कल किसी मोड़ पर खुद से मुलाकात हो जाये तो क्या होगा,
ख़ुद की आँखों में झांक शर्म अगर आ जाये तो क्या होगा ??

है मालूम मुझे, अपने गुनाहों का अंजाम बिल्कुल बराबर,
अब उस अंजाम से भी मेरा दिल न घबराये अगर तो क्या होगा ??

वो जो आज शामिल है मेरी महफिलों में बड़ी शान से,
तन्हा रातों में ये शमा बुझ जाए अगर तो क्या होगा ??

जो टांग रखें है मैंने ख्वाहिशों के आसमां पर ये सितारे,
अब उन पर अगर तकलीफे हजार आये तो क्या होगा ??

तुमने भी तो ली थी मेरा साथ देने की कसमें कई हज़ार,
अब निभाने से पहले ही तुम चले जाओ अगर तो क्या होगा ??

©Anmol Singh (AS)
  अगर #तुम बदल जाओ तो क्या होगा???




#Sad_Status #of #my #Love #Broken #Heart #story #Nojoto #nojohindi

अगर #तुम बदल जाओ तो क्या होगा??? #Sad_Status #of #my Love #Broken #Heart #story Nojoto #nojohindi #Poetry

135 Views