कम कमाई में कोई बड़ा ख़्वाब दिखाने लगे। ख्वाबों में जब कई लालच का पंख लगाने लगे। धरती को छोड़ हवा में उड़ाने लगे। जरूरत ना हो फिर भी जरूरत बढ़ाने लगे। तो समझो ये बंदा चमन का दर्शन करा कर एक दिन तुम्हें नरक में तीव्र गति से धड़कते धड़कनों के साथ छोड़ जायेगा। जीभ और इच्छाएं जब बढाने लगे । मेहनत से कम फैले हाथ से जब जेब भराने लगे । तो समझो बंदा मेहनत के बाद धंधा में मस्त करेगा। जो भी मस्त हुआ एक ना एक दिन पस्त हुआ। ©suman singh rajpoot #suman singh rajpoot