श्वेत वर्तुलाकार चन्द्रमा निशा संग, जब गगन पर आए, अपने इन्द्रधनुषी छटा से प्रेमियों के, कुंठित मन हर्षाए। अद्भुत छवि देख चाँद का, ज्योत्सना धरा संग इठलाए, नज़र लगने के भय से मानो, ख़ुद काला टीका लगाए। #चाँद_का_इन्द्रधनुष_काव्य_संगीत 🎑काव्य संगीत प्रतियोगिता 06में आपका स्वागत करता है। आप 4 पंक्ति में अपनी सराहनीय श्रेष्ठ उत्कृष्ट अनुपम उत्तम रचना लिखें।📃 #काव्य_संगीत 👤आपका दिन सोमवार शुभ रहे।🦚 👉 हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ अभी से 🎇 #yqdidi #yqbaba 👉मौलिक रचना लिखें, वो भी भारतीय भाषा में, और रचना की प्रत्येक पंक्ति में सिर्फ़ 01-12 शब्दों हीं प्रयोग करें।