Nojoto: Largest Storytelling Platform

नफरत भी करलू तुझसे पर इस दिल का क्या करूँ जो मेरे

नफरत भी करलू तुझसे
पर इस दिल का क्या करूँ जो मेरे सीने में रहकर तेरी तरफदारी करता है
मोहब्बत पे ना सही तेरी बेवफ़ाई पे लिखूं
पर मेरी डायरी का हर एक पन्ना जिसे छूने से पहले तुम मेरी इज्जाजत लिया करते थे आज भी तेरी वफ़ा पे मरता है

©Ramandeep kaur Mutti
  #Love #Ramandeepkaurmutti