green-leaves चलो न आज कुछ बातें करते हैं, चार नही एक से ही शुरुआत करते हैं, पिछले पुरानी बातों को याद कर, आज फिर से मुस्कुराते हैं, चलो न आज कुछ बातें करते हैं। भूल चुके हैं जो, उन्हें भी, अपनी उपस्थिती उनको दर्ज कराते हैं, चलो कही नुक्कड़ पर बैठ, चाय की चुस्कियों के साथ, अपनी आप बीती की चर्चा करते हैं, चार नहीं कम से कम एक से शुरुआत करते हैं। चलो दोस्त आज कुछ बातें करते हैं। माना कि सभी व्यस्त हैं, आज की अपनी ज़िंदगी में, कुछ पल अपने लिये भी निकालते हैं, कुछ नई कुछ पुरानी बातों से आगाज़ करते हैं, चलो न आज कुछ एक दूसरे से बातें करते हैं, अजी चार नही एक से शुरुआत करते हैं। ©Anukaran #GreenLeaves #frindship #Talk #Remember #old #new #frindship