जो सोचू तेरे बारे में लिखू तो हर लफ्ज़ बेकार लगता है दर्दे ए इश्क में मुझे हर शख्स खूब तजुर्बेकार लगता है जो मिला उस से प्यार नही ,जो नही मिला उसकी चाहत नाखुशी के इस बेइलाज़ मर्ज का मुझे ये सार लगता है चाँद पहाड़ो से ले जाता है सितारों को समेट कर बादल में ठंड न लग जाये इनको सर्दी में, मां का दुलार लगता है #लफ्ज़ #इश्क #नाखुशी #चाँद #दुलार #yqdidi #yqquotes #yqquotes