Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार क्या है पैसे से आज, जो चाहू वो ले लू अरे

प्यार क्या है   पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
 पैसे फेंक के 
किसी का दिन -रात ले लू ।

पैसे  से आज
हर  सुकून और आराम ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं किसी और को मिलने वाला
मान-सम्मान ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
पैसे फेंक के
हक़दार को भी ना मिलने वाला ,
वो इनाम ले लू ।

घर से जो निकला हु 
पैसा कमाने ,
तो इस पैसे से ,
जग की हर खुशिया ले लू
ले तो लू पैसे से हर खुशि 
पर इस पैसों से
माँ का दूलार और पापा का प्यार
वो कहा से लाऊंगा ?
भैया -दिदी का डाट-फट्कार
और छोटा भाई  पे रॉब
वो पल कहा से लाऊंगा ?
ला तो दू 
इस पैसे से  सबकुछ
 पर आज जो उनसे दूर हु
क्या हर रोज़ दूरी कम कर पाऊंगा ?

ये जो लोग है ना 
कभी  नही जताते किसी से 
कितना चाहते है एक -दूसरे को
दर्द जब एक को होता है 
तो अंदर से रोते सब है
मुसीबत में पड़ जाए कोई
तो आते सब है
यही जो बिन-दिखावा 
वाला लगाव है ना 
असल मे यही प्यार है
बाकी सब स्वार्थ है ।
   
                         - बद्रीनाथ #Love  Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnp#nojoto
प्यार क्या है 

पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,
प्यार क्या है   पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
 पैसे फेंक के 
किसी का दिन -रात ले लू ।

पैसे  से आज
हर  सुकून और आराम ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं किसी और को मिलने वाला
मान-सम्मान ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
पैसे फेंक के
हक़दार को भी ना मिलने वाला ,
वो इनाम ले लू ।

घर से जो निकला हु 
पैसा कमाने ,
तो इस पैसे से ,
जग की हर खुशिया ले लू
ले तो लू पैसे से हर खुशि 
पर इस पैसों से
माँ का दूलार और पापा का प्यार
वो कहा से लाऊंगा ?
भैया -दिदी का डाट-फट्कार
और छोटा भाई  पे रॉब
वो पल कहा से लाऊंगा ?
ला तो दू 
इस पैसे से  सबकुछ
 पर आज जो उनसे दूर हु
क्या हर रोज़ दूरी कम कर पाऊंगा ?

ये जो लोग है ना 
कभी  नही जताते किसी से 
कितना चाहते है एक -दूसरे को
दर्द जब एक को होता है 
तो अंदर से रोते सब है
मुसीबत में पड़ जाए कोई
तो आते सब है
यही जो बिन-दिखावा 
वाला लगाव है ना 
असल मे यही प्यार है
बाकी सब स्वार्थ है ।
   
                         - बद्रीनाथ #Love  Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnp#nojoto
प्यार क्या है 

पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,