Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7559644036
  • 226Stories
  • 355Followers
  • 2.3KLove
    2.3KViews

बद्रीनाथ✍️

सुनो मेरी दिल की आवाज😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White मैं अपने बारे में लिखूं भी तो क्या लिखूं 
थोड़ा अच्छा या काफी बुरा लिखूं !!

मैं कहानी हूं पूरी या किस्सा अधूरा लिखूं
 मैं कौन हूं मैं खुद को क्या लिखूं !!

अपनी उम्र से तजुर्बो में बढ़ा लिखूं 
या उम्मीदों की लाशों पर चला लिखूं !!

ना समझेगा कोई भला मैं क्या लिखूं 
लोग मानते हैं ग्वार, तो चलो अपने को ग्वार लिखूं!!

©बद्रीनाथ✍️ #sad_quotes
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White जिदंगी से चले जाते है 
कुछ लोग 
लेकिन उनकी यादें 
नहीं जाती !

©बद्रीनाथ✍️ #sad_quotes
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White वक्त ही है ना
गुजर जाएगा
दुःख कि गाड़ी
कभी न कभी तो
रुकेगी हि...

©बद्रीनाथ✍️ #Sad_Status
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White वक्त आने पर हम भी 
बदल जाएंगे 
जैसे लोग बदल जाते हैं 
मौसम के तरह

©बद्रीनाथ✍️ #Sad_Status
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

गंगा में विलीन “मेरा गांव”

वह ठिकाना 
जो मेरा अस्तित्व था, 
मेरा जड़ था 
और मेरे जिंदगी का गुरूर था
जहां जाने के लिए किसी से ,
इजाजत की जरूरत न थी !
वहां अपना पराया कुछ नहीं था 
पूरा गांव अपना परिवार था 
और 
आज मेरा आधा गांव गंगा में विलीन हैं 
वह घर – वह द्वार
वह मंदिर – वह पाठशाला
वह बाजार – वह चौराहा 
सबको गंगा ने अपने में समेट लिया 
आखिर मां का ये रौद्र रुप क्यू ?
जिसके दर्शन मात्र से
जीवन के पाप – ताप ,
सारे अभिशाप मिट जाते है !
जिसमे एक बार डुबकी लगा लेने से
84 लाख योनियों से छुटकारा मिल जाता है !
आज वो मां
गांव – गांव को अपने में समेट ली !
सबके गांव को इतिहास बना दी
सबको बेसहारा बना दी 
लोगो के मन में 
जीवन भर के लिए
अपने निर्मल जल को
कलंकित घोषित कर दी !

©बद्रीनाथ✍️ #जवैनिया #jawainiya
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

Red sands and spectacular sandstone rock formations जब कभी,
 एकांत में बैठता हूं,
कुछ उलझनें,
यूंही सुलझ जाती हैं 
जिसे सोच सोच कर
हम सदियों से ,
आपस मे संघर्ष
 किया करते थे।

©बद्रीनाथ✍️ #Sands
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White समय समय कि बात है 
समय अच्छा हो तो 
सब साथ है !
बुरा हो तो 
एकांत हैं !

©बद्रीनाथ✍️
  #Sad_Status
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

मेरे खिड़की से,
नजर आता एक चांद 
हर शाम को!
उसके बिखरे झुल्फे,
नटखट सी चाल
धुंधला सा चेहरा
सुरीली आवाज़ 
शायद मुझे बुलाती है
फिर अशमा में खो जाती हैं !

©बद्रीनाथ✍️ #MainAurChaand  suman kadvasra  deepshi bhadauria  संजय श्रीवास्तव  Rupam Rajbhar

#MainAurChaand suman kadvasra deepshi bhadauria संजय श्रीवास्तव Rupam Rajbhar #कविता

4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

१

इस कदर टूटा था , 
कि उठना नामुंकिन सा था
यूं पहले कभी ऐसा हुआ न था
कि मैंने रातों को सोया न था
इतना बैचैन था दिल !
कि पल पल सहम जाते थे
गुस्सा करके भी, 
पिघल जाते थे
पर उसका बदलना 
मुझे इस तरह तोड़ गया
मानो कोई बीच भवर में ,
छोड़ गया !

©बद्रीनाथ✍️
  poem part १

poem part १ #कविता

4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

रात में टूट-ता तारा देखा
 मेरे जैसा था, 
चाँद को कोई फरक नहीं पड़ा
 बिलकुल तेरे जैसा था |

©बद्रीनाथ✍️
  #Travel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile