तुम्हारे दीदार का इन आँखों को इंतज़ार है, तुम्हारे बिना ना जाने दिल क्यों बेकरार है। पल पल रहता है दिल को तेरे से सरोकार, तुम्हारे आने का दिल को रहता है बेकरार। ये जो खूबसूरत एहसास है ,क्या यही प्यार है, बातों में तेरी जो प्यारी सी प्यार की सौगात है। ख्वाहिश है दिल की हर पल साथ निभाने का, जिंदगी का हर पल हर समय साथ बिताने का। कल हो ना हो ये जिंदगी हमेशा चलती रहेगी, चेहरे में तेरी मुस्कान बनके आंखों में बहती रहेगी। #nojoto#poem#rani