Nojoto: Largest Storytelling Platform
rani6417692194894
  • 408Stories
  • 334Followers
  • 8.4KLove
    20.1KViews

Rani

प्यार दिखावा नहीं ना एक पल का फ़साना होता है ये तो वो बंधन होता है जिसमें पूरा जमाना होता है

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White दफन करके दर्द अपना,दर्द में ही जी लेते हैं
हमदर्द नहीं कोई,दर्द आसुओं का पी लेते हैं

©Rani
  #Emotional_Shayari
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White सदा रहे मुस्कान चेहरे पे तुम्हारी
सजी रहे खुशिया सजदे तुम्हारी


Happy smile 😊 day........

©Rani
  #Smile
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White अकेला मन खाली बाते है
बिन मौसम भिगी भिगी बरसाते है

©Rani
  #sad_shayari
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White वक्त रहते जब वक्त की कोई कदर नहीं करता
               होके निश्चित अपने भाग्य को कर्म पर छोड़ता
               आती फिर राह में मुश्किलें बड़ी बड़ी
               कर्म का लेख-जोखा हर एक को सहना पड़ता

©Rani
  #sad_quotes
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White तेरे शहर में गुजरी , वो शाम बेगानी है
उसी राह में गुजरती अब मेरी रवानी है
उस गलियों ने खोया अपना जहां लिए
खोया -खोया सा मंजर,रास्ते अंजानी है

©Rani
  #bike_wale
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White सृजन क्या हो तुझ पे माँ
तुझसे ही ये जिंदगी सारी है
तेरे बस होने से ही
ये दुनिया प्यारी है
घर की रौनक है माँ
चूल्हे की आग है माँ
गला जब जब सूखे
वो प्यास है माँ
क्या लिखी जाए माँ पे
माँ ही सारी सृष्टि है
बंजर पड़ जाए जीवन
माँ धीमी-धीमी व्रिष्टि है
नींद ना आये तो मीठी लोरी है माँ
भूख लगे तो दूध की कटोरी है माँ
दिल की धक-धक से लेकर
ठंड में लिपटी ओढ़नी है माँ
खूबसूरत एक जहां है माँ
बेचैन दिल की पनाह है माँ
कोई हो या ना हो पास
धूप में भी छांव है माँ
जिंदगी में जब उनसे दूरी हो
कहानी बिन उनके नहीं पूरी हो
खुशियाँ तुझ बिन लगती नहीं माँ
तुझ बिन ये जिंदगी अधूरी है

©Rani #mothers_day
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White देख तुझे हुआ मन ये भाव विभोर
हुआ मन आनंदित,दिल में उठा शोर
देख तुझे ये दिल मन ही मन मुस्काये
सुकून मिलता तुझसे  दिल खींचता तेरी और

सपनों का वो आसियाना मेरा
कितना खूबसूरत जमाना तेरा

अधूरा -अधूरा सा समा 
अधूरी -अधूरी सी रातें है
मौसम ने करवट बदली
बिन मौसम बरसातें हैं

ख्वाबों ख्यालों में बसे हो तुम
तुमसे ही सारी बातें हैं
कुछ अधूरी कुछ पुरी
वो हसीं मुलाकातें हैं

©Rani
  #lonely_quotes
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White कर आगाज मन को यूँ ना हारो तुम
कर हौसलों को बुलंद मन में ठानो तुम

आएगी राह में मुश्किलें बड़ी -बड़ी
पर होगा वही जो दिल से चाहो तुम

मंजिल मिल ही जाएगी कभी ना कभी
उम्मीद दामन का बस थामों तुम

©Rani
  #Free
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White कड़वे शब्द जैसे दिल को
छलनी कर जाते हैँ
वहीं मीठे भाव लिए शब्द
दवा दर्द की बन जाते हैं

शब्दों में जान होती है
टूटते दिलों की प्राण होती है

©Rani
  #Moon
59f7f1b6089bcd48965c514b4bb8553e

Rani

White मुस्कुराहटों का ताना बाना
जिंदगी का लिए फ़साना
गीत गजल में छवि तुम्हारी
कविताओं का तु अफ़साना

©Rani
  #Couple
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile