- कुछ दोहे - ………………………................................ 1- यू पी में का बा सुनो, यही बज रहे गीत। हर प्रत्याशी चाहता, मिले उसी को जीत।। 2- रैली सोशल मीडिया, नारे बैनर गीत। किसी तरह से भी मिले, उन्हें चाहिए जीत।। 3- मिले शराफत से कहाँ, आज किसी को जीत। बाहुबली करते सदा, सज्जन को भयभीत।। 4- वही सिकंदर है यहाँ, जिसको मिलती जीत। दुनिया गाती है सदा, सफल व्यक्ति के गीत।। 5- सब जायज़ है युद्ध में, सभी चाहते जीत। नियमों में रहकर मिले, या उनके विपरीत।। #हरिओम_श्रीवास्तव# ©Hariom Shrivastava #MahaKumbh2021