Nojoto: Largest Storytelling Platform

मर जाएंगे या जिकर भी मरे से रह जायेंगे, हम कुछ हुए

मर जाएंगे या जिकर भी मरे से रह जायेंगे,
हम कुछ हुए भी तो बिन तेरे  किस काम के रह जायेंगे,

सारी ऊंचाई तेरे साथ बैठकर देखनी है,
बिन तेरे ऊंचाइयों पे पहुंच के भी हम नीचे ही रह जायेंगे,

एक दिन फूल पत्ते पर बिखर जाने है,
बस हम कांटे से किसी ताने पर लिपटे रह जायेंगे,

©Pulkit Teotia
  #शुन्य राणा Shubham Mishra DrAsad Nizami happydil khubsurat