Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगो ने सोचा कि उसका खाना-पीना छूट गयी / कहीं ऐसा

लोगो ने सोचा कि उसका खाना-पीना छूट गयी / कहीं ऐसा तो नहीं कि पागल होकर मर गया हो लोग भूल गए। महीनों निकल गए। एक दिन रात्रि   में गोस्वामी जी राधा रानी जी को शयन करवाकर मंदिर की परिक्रमा में आ रहे थे। तो वो झाड़ी के पीछे से निकला। पुजारी जी ने पूछा कि कौन है तो वो बोला- “तिहारो गुलाब।” पुजारी जी ने कहा कि गुलाब तो मर गया है। तब उसने कहा कि मैं मरा नही हूँ। श्री जी में ही समां गया हूँ। गोस्वामी जी ने पूछा कि कैसे ? तो उसी समय गुलाब ने गोस्वामी जी के हाथ में पान की बीरी रखी जो अभी-अभी वो राधा रानी को शयन के समय भोग लगाकर आये थे। इतना कहकर वो झाड़ियों के अंदर चला गया और फिर कभी नहीं दिखा। आज भी बरसाने में गुलाब सखी जी की समाधि है। जिसे “गुलाब सखी का चबूतरा"कहते हैं।

©Krishnadasi Sambhavi
  part 3 🦚🙏😇🧿🍀🌷❣️

#story #RadhaKrishna #krishna_flute #Radha #Nojoto #wisdomwords #Bhakti #NojotoFilms  #kanhakideewani  chandni Rama Goswami kanchan Yadav Gulshan_Dwivedi sarika