सुनहरे अक्षरों में आज एक इतिहास रचा जायेगा , देश के पहरेदारों के नाम एक ख्वाब लिखा जाएगा , बांधेंगी राखियां सुनी कलाईयों पर उनके भी , देश के रक्षको से साथ राखी का त्यौहार मनाया जायेगा , दिलो में जोश आज़ादी का भर कर , बहनो की सुरक्षा का वादा लिया जायेगा , आज जशन-ऐ -आज़ादी और राखी भारतीय वीरो के साथ मनाया जायेगा|