Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonamkuril1938
  • 453Stories
  • 20.8KFollowers
  • 14.1KLove
    43.9KViews

Sonam kuril

don't think about me , I'm beyond your thoughts

https://www.youtube.com/channel/UCSgMANE91LdOYb0DjENa7sQ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

कहते है,
एक स्त्री के सुख और दुःख का साथी,
 उसका पति होता है,
एक स्त्री खुद को दुनियां में सबसे अमीर और ख़ुशनशीब,
तब समझती है,
जब उसका पति,
उसकी गलतियों को सबके सामने कहकर,
उसका तमाशा नहीं बनाता,
उसकी गलती जानकर भी,
 सबके सामने उसके साथ डटकर खड़ा होता है,
जो उसे वैसे ही स्वीकार करता है जैसी वो है,
जो परायी औरत से उसकी तुलना करके,
 उसे नीचा ना दिखाए,
जो उसे बार-बार ये ना जताये की उसे कुछ नहीं आता,
जो औरो के सामने उसका सम्मान करे,
एक स्त्री को उसके पति के धन-दौलत की नहीं,
बल्कि उसके पति के प्यार और मानसम्मान की आंस होती है,
शायद इसी उम्मीद में जाने कितनी स्त्रियां स्वयं को खो देती है,
की एक दिन उसका पति उसकी भावनाओं को जरूर समझेगा |

©Sonam kuril
  #outofsight #stree #Aurat #pati #Rishta
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

मिट गयी गलतफहमियाँ सभी,
जो लगते थे खास कभी |

एक चिराग़ था उम्मीद का,
उनकी हरकतों से वो भी बुझा बैठे |

जब पर्दा आँखों पर पड़ा हो,
आईने क्यों ही दिखाकर ज़ाया किया जाये,
जो खुद ही जला रहे है मकान अपने,
उनके घरों को क्या ही सजाया जाये |

कहते है बच्चे मन के सच्चे,
इनसे बातें क्यों ही छिपाया जाये,
मगर असलियत तो यही है की,
एक चिंगारी पूरा शहर तबाह कर गयी |

©Sonam kuril #Exploration  #सत्य #उम्मीद #चिराग #रौशनी
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

जिन्हे बचपन से सारी सुख सुविधाएं प्राप्त होती है,
वो कभी मेहनत करना नहीं सीखता,
और यह सत्य,
अमीरी और गरीबी का फर्क नहीं देखता |

अक्सर बच्चे उन्ही के बिगड़ते है,
 जिन्होंने बचपन से अपने बच्चे की
 हर नाजायज मुराद पूरी की हो |

अक्सर दूसरों में वही खामियाँ निकालते है,
जो खुद को सर्वोच्च समझते है |,

 और जिन रिश्तों में मिठास की अति होती है,
अक्सर वही रिश्ते आपकी जड़े काट देते है |

©Sonam kuril
  #rishte #Thoughts #Relationship
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

ओ कृष्णा, ओ कृष्णा,
ओ राधा, ओ कृष्णा,
मैं बावली, मैं बावरी,
देख तुझको हुई बावरी, हुई बावरी,
ओ कृष्णा, ओ कृष्णा,
ओ राधा, ओ कृष्णा |

देखूँ ना तुमको मैं जो,
कुछ भी भाये ना,
 नैना तरसे, आँशु छलके,
पायल मेरी तुझको बुलाये,
रांह निहारू, तुमको पुकारूँ,
तुम बिन प्रभु, मैं घाबरूँ,
ओ कान्हा, ओ कृष्णा,
ओ बनवारी,
ओ कृष्णा |

©Sonam kuril
  #janmashtami
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

मेरे जीवन को प्रेरणा से भरने,
मुझे जीवन का मार्गदर्शन करने वाले,
मेरे सभी गुरुओं को,
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें |

©Sonam kuril #HappyTeachersday
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

मन भीतर सुखापन है,
किस बारिश आश लगायो,
इस सूखेपन को राहत दे जो,
वो राहतभरी वजह कहाँ है,
वो जगह कहाँ है |

©Sonam kuril
  #Sukha
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

देख छवि  उनकी हर रोज  निहारू,
उसको ऐसे जैसे, वो मीरा देखे मोहन को |

©Sonam kuril #Chhavi
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

मेरी माँ से मेरा रिश्ता जरा खास सा है,
माँ जब पास होती है तो कोई तकलीफ महसूस ही न होती है,
और कुछ घंटों को नजरों से ओझल क्या होती,
जैसे जिंदगी में मायूसी भरने लगती है,
यूँ तो उसे हमेशा सताया करते है,
और जब परेशान होते तो उनके आँचल तले सो जाया करते है,
कभी कभी उनकी बातें मानती नहीं,
फिर कभी उनको खुद से दूर होने के ख्याल से ही डर जाया करते है,
मैं अक्सर खुदा से यही कहती हुँ,
मैं रहूँ या न रहूँ,
मेरी माँ को सलामत रखना |

©Sonam kuril #MainAurMaa
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

मेरी जिंदगी की किताब के हर पन्ने पर,
लिखा कोई अफसाना है,
एक किस्सा बचपन  का,
जिसे याद कर मुस्कुराना है,
एक पन्ना जिसपर मेरी हसीं ठहरी है,
एक पन्ना जिसमे मेरी उदासी का फ़साना है,
एक किस्सा जिसमे मेरे ख़्वाब रखे है,
कुछ तो टूट गए,
कुछ एक आश में है,
मेरी जिंदगी की किताब में,
लिखें कुछ राज गहरे है |

©Sonam kuril
  #kitaab
59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

बचपन का वो खुला आसमान,
जिसपर छपी होती अद्भुत आकृतियाँ,
जाने कहाँ गए वो बदल अब,
ना जाने क्यों ना देखि,
बरसों से वही आसमानी आकृतियाँ |

©Sonam kuril #Aasmaan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile