Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे जलता ये सारा ज़माना है , सबका दिल तुम्हारी

तुमसे जलता ये सारा ज़माना है , 
सबका दिल तुम्हारी  आदाओं का दीवाना हैं 
देखती हो जब पलके उठा के चुपके से 
कसम से होता दिल ये मस्ताना हैं 
हर ज़र्रे ने तुमसे रूबरू होकर सुनाया किस्सा तुम्हारा है 
तुम्हारे लबों की हंसी के तो सब कायल है , 
लेकिन उससे भी कातिलाना तुम्हारा ये मुस्कुराना हैं ,
इस तरह प्यार से मुस्कुराया न करो जान 
वरना  देखकर तुमको गिर जाता ये ज़माना हैं , 
शैतानियों से परेशान करना तो एक बहाना हैं , 
असली मकसद तू तुम्हे हमेशा हँसाना हैं , ladkiyon ki tarif me kuch shabd #beautyofwomen #aadyen #nojoto
तुमसे जलता ये सारा ज़माना है , 
सबका दिल तुम्हारी  आदाओं का दीवाना हैं 
देखती हो जब पलके उठा के चुपके से 
कसम से होता दिल ये मस्ताना हैं 
हर ज़र्रे ने तुमसे रूबरू होकर सुनाया किस्सा तुम्हारा है 
तुम्हारे लबों की हंसी के तो सब कायल है , 
लेकिन उससे भी कातिलाना तुम्हारा ये मुस्कुराना हैं ,
इस तरह प्यार से मुस्कुराया न करो जान 
वरना  देखकर तुमको गिर जाता ये ज़माना हैं , 
शैतानियों से परेशान करना तो एक बहाना हैं , 
असली मकसद तू तुम्हे हमेशा हँसाना हैं , ladkiyon ki tarif me kuch shabd #beautyofwomen #aadyen #nojoto