चलो लीक से हटकर हम, कुछ अजूबा कर गुजरते हैं, आओ चलो हम चाँद को, छूने की कोशिश करते हैं। साधारण सा कार्य भी अब, मेरे दिल को नहीं भाता है, असाधारण प्रतिभा से दुनिया को, चलो अचंभित करते हैं। बहुत हुआ अब दंभ भरना, चाहिए हमें अब कुछ करना, इच्छा शक्ति को परवाज़ बना, हौसले की उड़ान भरते हैं। #80Apnirah "चलो चाँद को छूने की कोशिश करते हैं" 6 line collab समय सीमा - अब से रात 9 बजे तक #our_way_of_motive