प्रकाश पर्व की बधाई सहित - एक कुण्डलिया छंद - ====================== आया गुरु गोविंद का, पर्व प्रकाश पुनीत। जय जय जय गुरु खालसा, जिन्हें कर्म से प्रीत।। जिन्हें कर्म से प्रीत, विचारक वीर पुरोधा। सवा लाख से एक, लड़ाने वाले योद्धा।। दसवें गुरु गोविंद, बिहार मुकाम बनाया। उनका पर्व प्रकाश, आज फिर से है आया।। #हरिओम श्रीवास्तव# #भोपाल, म.प्र.# ©Hariom Shrivastava #gurpurab