Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तों की भी एक उम्र होती है उसके बाद उसका कत्ल ह

रिश्तों की भी एक उम्र होती है
उसके बाद उसका कत्ल हो जाता है
अंतिम रिवाज़ बस ये है के
उन रिश्तों को जला नहीं पाते हम
बस सारी खट्टी, मीठी, कड़वी यादों को
दिल के कब्रिस्तान में दफ़न कर देते हैं
ज़हन में सांस चलते तक, वो धड़कती रहती है
एक रूह की तरह, हम डरते नहीं, फिर आदत सी पड़ जाती है उन यादों के साथ तन्हा जीने की
@deepalidp

©Deepali dp
  #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #Dilkibaatein #Relationship #theend