#sad_shayari#love_shayari#लव#शायरी#कविता Love #कॉमेडी
जारी हुए राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के परिणाम। उम्मीदवार छात्र आधिकारिक बेबसाइट predeledraj[.]2024[.]in या Result.predeledraj2024[.]in पर क्लिक करके अपने रिजल्टस चेक कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 30 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय, कोटा द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है, इस परीक्षा के बाद राज्य सरकार द्वारा आवंटित विद्यालयों मे प्रवेश दिया जाता है और दो साल की पढ़ाई के पश्चात सरकार के द्वारा एक और परीक्षा का आयोजन किया जाता है उसके बाद मेरिट के आधार पर यही उम्मीदवार छात्र, शिक्षक बनते हैं।
पढ़ें पूरी ख़बर: https://bit.ly/3SeJtZV
#bstc2024#BSTC#rajasthan#भक्ति