"फिर लौट के ना आऊँगा मैं" जिस रोज़ मिलोगे, तुम्हें एक बात बताऊँगा मैं, पहले की तरह अब तुम्हें नहीं सताऊँगा मैं ! प्यार है तुम्हें भी मुझसे तो इशारा कर देना, वादा रहा उम्रभर सिर्फ तुमको ही चाहूँगा मैं! तुम ही बसे हो दिल मे यकीं करो मेरा, बिछड़ के तुमसे अब ज़ी नहीं पाउँगा मैं! कह दो बस एक दफा के वो सब झूठ था, बनके हमसफर तुम्हारा, ताउम्र साथ निभाउँगा मैं! तुमसे तुम्हारे सिवा कुछ नहीं चाहा मैने, सामने तुम्हारे ये कभी साबित कर ना पाउँगा मैं! झूठ ही सही मगर एक दफा कह दो के तुम मेरे हो, सारी उम्र इन्तज़ार में तुम्हारे तन्हा ही ज़ी जाऊँगा मैं! तस्वीरें तुम्हारी हैं कुछ पास मेरे अब भी बताया नहीं, मोबाइल से मिटा भी दूँ, मगर यादों से कैसे मिटाऊँगा मैं! ना उड़ाओ मज़ाक़ मेरी मोहब्बत का सबके सामने, चला जाऊंगा, ज़िंदगी से तुम्हारी , फिर लौट के ना आऊँगा मैं! #Panchi ☺️☺️✍🏻