Nojoto: Largest Storytelling Platform

#hindisahitya#kavita#shayari#gajal

#hindisahitya#kavita#shayari#gajal
               &&&_____&&&&&
              ।।दीवानगी।। 
               __________
आईना को देखकर तुम मुस्कुराया ना करो ।
आईना तुम देखते हो बिजली गिरती है इधर।। 
आईना तुम देखते हो...... 
चाहते हैं हम तुम्हेँ  जान ओ दिल ईमान से। 
इतने दीवाने हुए हैं खुद भी अंजान से। 
तुमको ये क्या हो गया फिर रहे हो दर बदर।।
आईना तुम देखते हो......... 
 ए मेरी जाने तमन्ना ए मेरे जान ए बहार। 
हम भी राहों में खड़े है देख भी लो एक बार।। 
गुलबदन जाने जनाना ए मेरी जान ए जिगर। 
आईना तुम आईना तुम देखते हो........ 
तुमको क्या लगता है क्या हम भूल सकते हैं तुम्हें। 
भूल जाओ तुम हमें ये हम कभी होने न दें।। 
देखते हैं हम जिधर भी तुम ही आते हो नजर। 
आईना तुम देखते हो...... 
दिल में ही थोड़े बसे हो रूह में  शामिल हो तुम। 
जिंदगी हो वंदगी, ईमान से कातिल हो तूम।। 
मर ही जायेंगे अगर ना मिल सके ए बे खबर।
आईना तुम देखते हो........ 
आरजू ए जुस्तजू  तुम ही हर  खुशी अरमान हो। 
सांसें ही तुम पर रुकी हैं तुम हमारी जान हो।। 
तुम से उम्मीद ए वफ़ा है इसलिए इजहार है। 
बे खबर हो तुम हमें तो मुद्दतों से प्यार है।।
ले गयी दिल चुराकर वो तेरी पहली नजर। 
आईना तुम देखते हो बिजली गिरती है इधर।। 
                 आशुतोष अमन🙏🙏
                 &&&&&&&&&&&-&

©Aashutosh Aman.
  #kambakhtaina