Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त की रफ़्तार है,ज़िन्दगी धुरंदर रेल पर सवार है टे

वक़्त की रफ़्तार है,ज़िन्दगी धुरंदर रेल पर सवार है
टेक्नोलॉजी का ज़माना है,सबको वक़्त बचाना है
वक़्त बचता या खर्च होता,इस बात से ना कोई सरोकार है 
सहूलियतों की खोज में,हरदिन एक नई एप तैयार है 
ज़माना अब मशीनों का,मोबाइल अपना साथी है
मिनट लगे ना एक जिससे चाहो बात हो जाती है
बिन बोले भी मूक वार्तालाप होती है
इसके लिये जो एप बनी वो मैसेज बॉक्स
कहलाती है
बातचीत के अलावा भी इसके बड़े काम है
पढ़िए ज़रा कुछ किया हमने बखान है,
मैसेज बॉक्स एक,दस्तावेज़ मंजूषा
निमंत्रण पत्र,वार्तालाप वाहक
दुकानदार-ग्राहक,हिसाब की डायरी
लिखनी हो शायरी,मनचलो का नुक्कड़
सुख-दुःख का संदेश वाहक
इतनी तारीफ़ में भाव और संवेदनाओं की गारंटी नहीं।
पर चीज़ है ये बड़े काम की।

©Rajni Sardana
  #message box
#मैसेजबॉक्स