Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajnisardana8221
  • 319Stories
  • 106Followers
  • 4.0KLove
    7.4KViews

Rajni Sardana

  • Popular
  • Latest
  • Video
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

ram lalla रघुपति राघव राजा राम
मर्यादा पुरषोतम राम
स्वागत करता अयोध्या धाम 
नाच रहे खुशी में हनुमान
जय सियाराम जय सियाराम
🌹🌹 🙏🙏🌹🌹

©Rajni Sardana
  #ramlalla
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

Shree Ram गूंजे राम नाम की धुन सुबह हो या शाम
जन जन के मुख पर साजे राम का ही नाम
एक-एक कोना सज रहा है जप के जय श्रीराम
घर-घर मंगलगीत गा रहा लौटे राम अयोध्या धाम
🙏जय श्री राम🙏
🙏जय सियाराम 🙏

©Rajni Sardana
  #shreeram
#जयश्रीराम
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

किताब खुलते ही
पहले पेज पर चिपके स्टिकी नोट ने
 गुदगुदा दिया मन
जिस पर लिखा था, "मेरी जादूगरनी को मेरी भेंट "
साथ में भेजे  गुलाब को चूम
अंकित किया  उसके प्रेम पर मैंने अपना प्रेम
और बहती गई किताब के हर पन्ने के साथ
उसके और अपने प्रेम की स्मृतियों में
और आखिरी पन्ने पर पहुँच गई....
अंतिम पेज पर  फिर एक स्टिकी नोट था
जिस पर लिखा था 
"मैं बंजर भूमि था तुमने प्रेम-पौध लगाया
इन हाथों में कागज- कलम थमाया
इस बेनाम को तुमने दी पहचान
मेरी अगली किताब
तेरी- मेरी प्रेम कहानियों के नाम
।

©Rajni Sardana
  #प्रेमकहानियाँ
#प्रेम
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

आओ जी आओ प्रसाद ले जाओ,
ताज़े-ताज़े फूल और माला चढ़ाओ,
माता का श्रृंगार, चुनरी, नारियल ले जाओ,
आओ सर आओ,
जूते भी यहाँ उतार लो, गाड़ी भी पार्क कर लो,
मंदिर और तीर्थ स्थानों के बाहर सजी दुकानों के दुकानदार,
आवाज़ लगाते है ग्राहक को बुलाने के लिये बार-बार,
कोई करता मोलभाव, कोई चुपचाप ले जाता है,
कोई दाम सुन के दो चार बात सुना जाता है,
इससे नहीं तो उससे प्रसाद-माला ले जाता है, सब तैनाती अपनी ड्यूटी खूब करते हैं,
श्रद्धालुओं को मुश्किल ना हो सारे रास्ते बताते हैं,
महंगाई की मार बड़ी बुरी है,
रोटी-रोजी कमाने में मेहनत कड़ी है,
रोटेशन में चढ़ावा है घूमता,
एक ही नारियल कई बार चढ़ता,
साँझ ढलते फूलमाला के दाम घटते,
मुरझाये फूल देव-देवी दर्शन को तरसते,
सुबह-सवेरे फिर सजती दुकान,
लौट आती फिर से खिले फूलों की मुस्कान।

©Rajni Sardana
  #फूल
#दुकाने #आजकल
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

F.R.I.E.N.D.S 
#कविता




राब्ता दिल से दिल का है,
उससे मेरा रिश्ता दोस्ती का है।

ग़म ओ खुशी का हमदर्द है,
वो ही इलाज है जो भी मर्ज़ है।

मेरी जिंदगी का वो ही राजदार है,
उससे कुछ भी कहने में ना हर्ज़ है।

ना गिला,ना शिकवा,ना शिकायत है,
बिन बुलाये उसकी मौजूदगी दर्ज़ है।

राब्ता खून का नहीं ये दिल का है यारों 
यारी सच्ची निभाना बस यही अर्ज़ है।
स्वरचित
रजनी सरदाना

©Rajni Sardana
  #friendsforever
#दोस्ती #दोस्त 
#Dosti #dost

friendsforever दोस्ती दोस्त Dosti dost

27 Views

68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

#बाँसुरी 

मीठा मीठा सुर सुनाती बाँसुरी
बजे ना बिन बजाये
कमतर बोलो पर बोलो बोल मीठे
सदा यही सिखलाये
कटु कड़वे बोल किसी के जब खुद को ना सुहाये 
काहे दूसरे का मन कटु बोल बोल कर  दुखाये।

©Rajni Sardana
  #बाँसुरी
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

सुनो,
अरे!सुनते क्यों नहीं कितनी बार कचौटा तुम्हे मैंने,
मर चुके हो क्या?
हाँ, शायद मर ही चुके हो  तुम,
तुम्हारी सोच अति लोलुप हो चुकी है,
तुम्हारी मन की आँखें अंधकारमय हो गई हैं,
लालसा,स्वार्थ में लिप्त हो कर तुम्हारी संवेदनाये मर चुकी,
सोचो तो ज़रा किस अंधी दौड़ में दौड़ रहे हो,
सुन रहे हो अरे सुनो 
ये सीढ़ी नहीं ये इंसान हैं तुम्हारी तरह,
जिन्हे तुम रोंधते हुए आगे बढ़ते चले जा रहे हो,
वैसे ही जिंदगी की ज़रूरतें इन्हे घिस रही हैं,
और तुम्हारी लालसा का वॉलेट तो भरता नहीं,
क्या कहा मैं कौन हूँ?
लो भला अपने अंदर की आवाज़ भी नहीं सुनते,
मैं हूँ तुम्हारे तन रूपी वॉलेट का अनमोल धन,
तुम्हारा अंतर्मन।

©Rajni Sardana
  #वॉलेट
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

खुले आसमां का आज़ाद परिंदा हूँ मैं
मेरे पर काटने की कोशिश ना कर
मेरे ज़ज्बे में ही उड़ान का जूनून है
मेरे परवाज़ पर शक ना कर।

©Rajni Sardana
  #swiftbird
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

जगमगाती जमीं है
जगमगाता आसमां
मेरी सपनों की उड़ान है 
और खूबसूरत जहान है

©Rajni Sardana
  #udaan
68e9524901c7a0916a83649cf1409a54

Rajni Sardana

चल चला चल
चल चला चल
ओ राही 
मौसम ये बदलते रहेंगे
कभी मिलेंगे गर्म शूल राहों में
कभी बर्फ़ से रास्ते ढके रहेंगे
तू बस चलते रहना
रास्ते बनते रहेंगे

©Rajni Sardana
  #snowpark #राहें
#राही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile