हाल ही भठिंडा में सेना की बड़ी गाड़ी में चलते चलते आग लग गयी, राहगीर देखते हुए मुंह फेर के निकलते गए लेकिन मदद के लिए एक भी सेकंड के लिए कोई भी नहीं रुका, ये है देश के अंदर लोगों में इंसानियत, जबकि सेना के जवान आम आदमी के लिए हर समय तैयार रहते हैं और सेना की बजह से देश चैन की नींद सो रहा है। और हमारे कथनी और करनी हमेशा ही बहुत औपचारिक रूप से होती हैं। indiaarmy🇮🇳🇮🇳 #army#usfauji # #Life