Find the Best usfauji Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkaran aujla with wife, hair by karan aujla, lafz by aujla, hisaab by karan aujla, karan aujla quotes,
usFAUJI
क़र्ज़ का आसियाना बना बैठा, सपनों का घरोंदा मिटा बैठा। हर ख़्वाब जो आंखों में पाला था, वो ब्याज की लहरों में बहा बैठा। रातों को जागा उम्मीद लिए, सुबह को फिर दर्द चखा बैठा। महफ़िल में हंसी बांटी सबसे, अंदर ही अंदर रोना छुपा बैठा। चाहत थी उड़ानों की फिज़ा में, पर क़र्ज़ की ज़ंजीरें कसा बैठा। पंखों को अपने न थकने दिया, फिर भी हालात से हार जा बैठा। पर सफर अभी ख़त्म नहीं होगा, हर मुश्किल से रास्ता बनेगा। आसियाना नहीं रहेगा क़र्ज़ का, कभी तो नसीब का सूरज खिलेगा। ©usFAUJI क़र्ज़ का आसियाना #जीवन #कर्ज़ #ख्बाब #सपने #dreams #usfauji
usFAUJI
🇮🇳Happy Republic day🇮🇳 ©usFAUJI #happyrepublicday #usfauji #गणतंत्रदिवस
#happyrepublicday #usfauji #गणतंत्रदिवस
read moreusFAUJI
White ऐ माता-पिताओं कहां हों कौन-सी दुनिया में व्यस्त हों। इतना तों समय निकालों अपने बच्चों कों क्यों इनकों इतने आसानी से अकेला छोड़ दें रहें जरा सोचो जब बच्चे इतने दिल के कमजोर रहेंगे तों किसके लिए कर रहे ये जीवन की भागदौड़ ©usFAUJI save our youth #pagalpan #badparenting #usfauji #life
save our youth #pagalpan #badparenting #usfauji #Life
read moreusFAUJI
हम कई बार समय ,अनुभव और लोगों के साथ सीखते हैं । इसलिए शांत रहें और सीखते रहें। जय हिंद 🇮🇳 ©usFAUJI हम कई बार समय ,अनुभव और लोगों के साथ सीखते हैं । इसलिए शांत रहें और सीखते रहें। जय हिंद 🇮🇳 #सीख #Learn #Time #experience #usfauji
हम कई बार समय ,अनुभव और लोगों के साथ सीखते हैं । इसलिए शांत रहें और सीखते रहें। जय हिंद 🇮🇳 #सीख #Learn #Time #experience #usfauji
read moreusFAUJI
स्वच्छ होगा मेरा भारत तभी महान् होगा मेरा भारत क़सम लों उस भारत माता कि ख़ुद का खाया ख़ुद साफ़ करेंगे कचरे को कचरा पात्र के सिवाय कहीं नहीं फेंकेंगे। एक छोटी सी कोशिश भारत माता के नाम ©usFAUJI स्वच्छ होगा मेरा भारत तभी महान् होगा मेरा भारत क़सम लों उस भारत माता कि ख़ुद का खाया ख़ुद साफ़ करेंगे कचरे को कचरा पात्र के सिवाय कहीं नहीं फेंकेंगे। एक छोटी सी कोशिश
स्वच्छ होगा मेरा भारत तभी महान् होगा मेरा भारत क़सम लों उस भारत माता कि ख़ुद का खाया ख़ुद साफ़ करेंगे कचरे को कचरा पात्र के सिवाय कहीं नहीं फेंकेंगे। एक छोटी सी कोशिश
read moreusFAUJI
समझदार के लिए बैकग्राउंड ही काफ़ी है DON'T DRINK AND DRIVE ©usFAUJI Don't drink and drive #safedrive #savelife #Life #Love #usfauji #Nojoto
Don't drink and drive #safedrive #savelife #Life Love #usfauji
read moreusFAUJI
हां मैं बुरा हूं क्योंकि मुझे नहीं आता बातों लपेटकर कहना मैं नहीं निभा सकता दोगला किरदार अंदर ज़हर और बाहर से मीठा मुझसे नहीं बोला जाता मुझे न चापलूसी करना पसंद,न करवाना पसंद हां मैं बुरा हूं मुझे फर्क नहीं पड़ता तुम तुम्हारे जीवन को कैसे जीते हों मैं तुम्हारे लिए अच्छा नहीं कर सकता तों बुरा क्यों करूं जैसा मैं ज़रूरत पर हूं वैसा ही बिना जरूरत के हूं हां मैं बुरा हूं मुझे नहीं आता तुम्हारी तरक्की से ईर्ष्या करना पास रहोगे तों कमियों को तुम्हारे मुंह पर बोलूंगा मुझे नहीं आता पीठ पीछे दूसरों के सामने तमाशा बनाना मुझे नहीं आता दूसरों की बर्बादी का जश्न मनाना हां मैं बुरा हूं अपनों पर हक जताना और जतवाना मेरी फितरत रोना,रोना नहीं आता, जों अंदर है वहीं बाहर बताना आता है जैसा हूं वैसा ही रहूंगा ©usFAUJI हां मैं बुरा हूं #usfauji #nojoto #Feeling #true #Life
usFAUJI
मूंछों का अभिमान मूंछें हैं तो मर्द का मान है, यही उसकी शान और पहचान है। चमकती हैं ये जैसे ताज हो सिर का, दिलों पर करती राज हर नजर का। साहस की परिभाषा हैं ये मूंछें, हर मुश्किल में साथी हैं ये मूंछें। हर लड़ाई में ताकत बन जाएं, वीरों के जैसे ये लहराएं। मूंछों से बनता है रुतबा बड़ा, हर दिल इन पर जान छिड़कता। ये होती हैं स्वाभिमान का चिन्ह, जैसे सूरज की किरणों में धधकता दिन। तो रखो इन्हें सजा कर गर्व के साथ, मूंछें हैं तो जीवन में है खास बात। जो रखे इन्हें, वो रहता महान, मूंछें ही तो हैं पुरुष की जान। ©usFAUJI मूंछों का अभिमान #मूछें #usfauji #Life #Nojoto R Ojha Shiv Narayan Saxena Satyaprem Upadhyay Vishalkumar "Vishal" Internet Jockey
usFAUJI
White जीवन में आपके करीबियों में चंद चुतियां ऐसे होते हैं जों मौका देखते रहते हैं कि कब वों आपकों बर्बाद करें। और इस चुतियापे में ख़ुद दिवालिया होकर नंगा नाच करने लगते हैं। और आपका उनसे कुछ भी फर्क पड़ता हैं। इसलिए ऐसों से दूर रहों और ख़ुश रहों। ©usFAUJI #good_night #Life #usfauji
usFAUJI
परिवार साथ है तो हर खुशी आपके कदमों में हैं ©usFAUJI Power of family 💪🏻 #usfauji #Family #Life