Nojoto: Largest Storytelling Platform

साल में केवल दो ही दिन ऐसे होते हैं जब कुछ नहीं क

साल में केवल दो ही दिन ऐसे होते हैं
 जब कुछ नहीं किया जा सकता।
 एक को विता कल कहा जाता है और 
दूसरे को आने वाला कल कहा जाता 
जैसे विता हुआ  कल आ नहीं ही सकता उसी प्रकार आने वाले कल में क्या होने वाला है व हमें नहीं पता इसलिए हमें जो वित गया और जो आने वाला है उसे  सोचते हुए हमें अपने आज को खराब नहीं करना चाहिए बल्कि आज मे अधिकतर जीने का सही तरीका खोजना होगा। तब ही जीवन में हम खुश रहे पाएंगे और दूसरो को भी खुश रख पाएंगे।

©Raj Kishor Roy
  #Shades #opnion #thoyghts #quotes #poetry #poem #thought_of_the_day #opningThoughts #opnionoftheday #poetryoftheday