Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,सब कुछ त्याग के बैठा कही

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं 
मैं केहता नहीं श्रद्धा है बुरी,पर क्रम तराज़ू धर्म वहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं
Mala fairt jag bhava
fira na man ka fer
kar ka man ka duri de
man ka manka fer
तू मंदिर मंदिर फिर आया,तू नाम मंत्र सब जाप आया,
जीवन में अब भी ना है सुकून,भोले का मन में वास नहीं
क्यों मन मंदिर तेरा खाली है, क्यों खाली खुद में झांक कभी,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं 
भेद नहीं करता किसी में,इसके सारे अपने जग में,
ये भोला है भंडारी है ,इसे पूरी दुनिया प्यारी है
देवों का भी दानव का भी,इसके मन भेद का भाव नहीं,
श्रद्धा नहीं देखेगा तेरी,जब मन ही तेरा साफ नहीं
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं,
भोला ध्यान में मग्न लगे,नहीं देख रहा ये सोच नहीं 
भस्म लगाए भंग चड़ाए,बीच समाधि बैठा मौन है ,
बंद है आंखें देख रहा सब,जाने वो कैसा कैसा कोन है ।।🙏

                                                       ✍ butterfly sweety #Shiva #vinay #ktoch #MahakalBhakt #mahakal #nojoto #har #har #mahadev
क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं 
मैं केहता नहीं श्रद्धा है बुरी,पर क्रम तराज़ू धर्म वहीं,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं
Mala fairt jag bhava
fira na man ka fer
kar ka man ka duri de
man ka manka fer
तू मंदिर मंदिर फिर आया,तू नाम मंत्र सब जाप आया,
जीवन में अब भी ना है सुकून,भोले का मन में वास नहीं
क्यों मन मंदिर तेरा खाली है, क्यों खाली खुद में झांक कभी,
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं 
भेद नहीं करता किसी में,इसके सारे अपने जग में,
ये भोला है भंडारी है ,इसे पूरी दुनिया प्यारी है
देवों का भी दानव का भी,इसके मन भेद का भाव नहीं,
श्रद्धा नहीं देखेगा तेरी,जब मन ही तेरा साफ नहीं
भक्त नहीं वो भला है ढूंढता,गुण देखी गुणगान नहीं,
भोला ध्यान में मग्न लगे,नहीं देख रहा ये सोच नहीं 
भस्म लगाए भंग चड़ाए,बीच समाधि बैठा मौन है ,
बंद है आंखें देख रहा सब,जाने वो कैसा कैसा कोन है ।।🙏

                                                       ✍ butterfly sweety #Shiva #vinay #ktoch #MahakalBhakt #mahakal #nojoto #har #har #mahadev